Jan 27, 2025
ये तो हम सब जानते हैं दुनिया में खाने-पीने की एक से एक वैरायटी उपलब्ध हैं। कुछ लोग शाकाहारी खाना पसंद करते हैं, तो कुछ मांसाहारी।
Credit: social media
वहीं, कुछ लोग तो ऐसी-ऐसी चीजें भी खाते हैं, जिनके बारे में हम आप सोच भी नहीं सकते हैं।
Credit: social media
मांसाहारी में आमतौर पर लोग चिकन, मटन, फिश खाते हैं।
Credit: social media
लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी जगह से रू-ब-रू कराएंगे, जहां लोग जिंदा कीड़े को भी खाते हैं।
Credit: social media
सुनकर भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।
Credit: social media
दरअसल, चीन एक ऐसा देश है, जो अजीबोगरीब खान-पान के लिए पूरी दुनियाभर में बदनाम है।
Credit: social media
यहां कुत्तों का मीट, सांप, चमगादड़ तक लोग मजे से खाते हैं।
Credit: social media
इसके अलावा यहां जिंदा कीड़ों के सूप भी लोग चटकारे लेकर खाते हैं। वहां के लोग इसेक काफी स्वादिष्ट मानते हैं।
Credit: social media
जब इस सूप को सर्व किया जाता है, तो कटोरे में कीड़े जिंदा होते हैं। उनके ऊपर गरम-गरम सूप डाला जाता है, जिससे वो कीड़े मर जाए।
Credit: social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स