Mar 12, 2023

भारत का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन, स्पेलिंग पढ़ते-पढ़ते आ जाए नींद

Ravi Vaish

भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में शुमार है

Credit: Timesnow Hindi

क्या आपको पता है कि भारत का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन कहां हैं

Credit: Timesnow Hindi

venkatanarasimharajuvaripeta भारत के सबसे लंबे रेलवे स्टेशन के नाम के लिए जाना जाता है

Credit: Timesnow Hindi

भारतीय रेलवे स्टेशन में मौजूद सभी स्टेशनों में, वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा सबसे लंबा नाम वाला रेलवे स्टेशन है

Credit: Timesnow Hindi

इस रेलवे स्टेशन के नाम का उच्चारण करना आसान नहीं है

Credit: Timesnow Hindi

रेलवे स्टेशन के नाम में 28 अक्षर हैं यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तमिलनाडु बॉर्डर पर स्थित है

Credit: Timesnow Hindi

वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा स्टेशन से लगभग 85 रेलवे स्टेशन सीधे जुड़े हुए हैं

Credit: Timesnow Hindi

इसके नजदीकी स्टेशन पुत्तुरु, मंगलम और तिरुपति हैं

Credit: Timesnow Hindi

इसे वेंकटनारसिंह राजुवरिपेट के नाम से भी जाना जाता है

Credit: Timesnow Hindi

वहीं भारत के सबसे छोटे नाम वाले स्टेशन का नाम IB है जो ओडिशा में है

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: QR कोड से पैसे तो ट्रांसफर करते हैं, क्या आप जानते हैं इसका फुल फॉर्म?

ऐसी और स्टोरीज देखें