इस नदी के कंकड़-कंकड़ में बसते हैं भगवान शिव, क्या आप बता पाएंगे नाम

Aditya Sahu

Oct 7, 2023

देश में सैकड़ों नदियां

भारत में सैकड़ों नदिया हैं, जिन्हें लेकर लोगों की अपनी-अपनी मान्यता है।

Credit: Twitter

इस नदी के कंकड़-कंकड़ में शंकर

आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लेकर मान्यता है कि इसके कंकड़-कंकड़ में भगवान शंकर का वास है।

Credit: Twitter

नदी को लेकर आस्था

इस नदी को लेकर हिंदू धर्म के लोगों में बड़ी आस्था है।

Credit: Twitter

नर्मदा नदी

हम जिस नदी की बात कर रहे हैं, उस नदी का नाम नर्मदा है।

Credit: Twitter

हर कंकड़ में भगवान शिव विराजमान

हिंदू धर्म के लोगों की मान्यता है कि इस नदी के हर कंकड़ में भगवान शिव विराजमान हैं।

Credit: Twitter

भगवान शिव के पसीने से बनी नदी

मान्यता है कि भगवान शंकर की तपस्या के समय उनके शरीर से जो पसीने की बूंद निकली, उससे यह नदी बनी है।

Credit: Twitter

अमरकंटक में है उद्गम स्थल

नर्मदा नदी का उद्गम स्थल मध्य प्रदेश के अमरकंटक में है।

Credit: Twitter

बाणासुर ने की थी घोर साधना

नर्मदा के तट पर दैत्य बाणासुर ने भगवान शंकर की घोर साधना की थी और वरदान मांगा था कि आप नर्मदा के सभी पत्थरों पर वास करें।

Credit: Twitter

नर्मदा के तट पर मिलते हैं शिवलिंग

आपको नर्मदा नदी के तट पर हजारों-लाखों शिवलिंग मिल जाएंगे। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और तीर्थ माहेश्वर मंदिर भी इसी तट पर हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्रिकेट का असली हिंदी नाम क्या है, बड़े-बडे़ दिग्गज नहीं बता पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें