Mar 24, 2023

वो राजा जिसने अपनी ही रानी को बना दिया था मर्द और किसी को भनक तक नहीं हुई

शिशुपाल कुमार

देश में जब अंग्रेजों का राज था, तब एक राजा ने ऐसा खेल रचा था कि अंग्रेज भी उनकी चाल को नहीं समझ पाए थे

Credit: maharajaofkapurthala

कपूरथला के महाराजा अपनी चौथी बीवी से इस कदर प्यार करते थे कि एक मौके पर उन्हें 'मर्द' बना दिया था

Credit: royals6982

कपूरथला के महाराज जगतजीत सिंह ने ऐसा अपने पिता के कहने पर किया था

Credit: maharajaofkapurthala

दरअसल अंग्रेजों के राज में एक ऐसा समय आया जब राजाओं को विदेश जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी

Credit: BCCL

अगर किसी राजा को विदेश जाना होता था तब उन्हें वायसराय से परमिशन लेना होता था

Credit: wikimedia-commons

महाराजा जगतजीत सिंह को विदेश जाने का परमिशन तो मिला, लेकिन पत्नी को अनुमति नहीं थी

Credit: maharajaofkapurthala

जगतजीत सिंह अपनी चौथी पत्नी कनारी को वादा कर चुके थे कि वो उन्हें यूरोप साथ ले जाएंगे

Credit: wikimedia-commons

बस फिर क्या था अंग्रेजों की आंखों में धूल झोंकने के लिए उनके पिता ने रानी को मर्द बनाने का सुझाव दिया

Credit: maharajaofkapurthala

मर्द मतलब लिंग से नहीं बल्कि वेशभूषा से। इसी तरह वो विदेश गईं और फिर वापस भी आ गईं वो भी अंग्रेजों की ही छत्रछाया में

Credit: maharajaofkapurthala

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अजब: भारत के इस गांव के लोग बिना वीजा-पासपोर्ट हर रोज करते हैं विदेश यात्रा

ऐसी और स्टोरीज देखें