​महाराणा प्रताप के हाथी का नाम जानते हैं, इतिहास में भी नहीं मिलता जवाब​

Shaswat Gupta

Jul 12, 2023

​महाराणा प्रताप की वीरता​

महाराणा प्रताप की शौर्यगाथा से आप भलीभांति परिचित होंगे।

Credit: Social-Media

SDM Jyoti Maurya Chalisa

​शूरवीर घोड़े​

महाराणा प्रताप के शूरवीर घोड़े चेतक के बारे में भी इतिहास में आपने पढ़ा ही होगा।

Credit: Social-Media

​एक और जीव से लगाव​

चेतक के अलावा महाराणा प्रताप के पास एक और जीव ऐसा था जिससे वो खूब प्रेम करते थे।

Credit: Social-Media

​पहले चेतक को जानें​

अगर आप न जानते हों तो बता दें कि, चेतक मारवाड़ी नस्‍ल का बेहद शानदार घोड़ा था जो कि 14 से 15 हाथ के बराबर ऊंचा था।

Credit: Social-Media

​जख्‍मी हालत में भी दिखाई वीरता​

चेतक ने जख्‍मी होकर भी 21 फीट ऊंची छलांग लगाकर नदी पार की थी।

Credit: Social-Media

​हाथी का नाम​

महाराणा प्रताप के सबसे प्रिय हाथी का नाम रामप्रसाद था, जो अपनी स्‍वामी भक्ति के लिए मशहूर था।

Credit: Social-Media

​साधारण नहीं थे​

रामप्रसाद एक प्रशिक्षित शाही सिसोदिया कबीले के हाथी थे। वह कोई सामान्‍य हाथी नहीं थे। उन्‍होंने मुगलों के 13 हाथियों को अकेले ही मार गिराया था।

Credit: Social-Media

​बचाई थी जान​

रामप्रसाद ने महाराणा प्रताप की जान बचाई थी और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।

Credit: Social-Media

​अकबर पकड़ना चाहता था​

हल्‍दीघाटी के युद्ध में रामप्रसाद को अकबर पकड़ना चाहता था, इसके लिए उसने सात हाथियों का चक्रव्‍यूह बनाकर 14 महावतों को बैठाया था।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बचपन में दबाकर मीट-मछली खाते थे महात्मा गांधी, इस वजह से बन गए शाकाहारी

ऐसी और स्टोरीज देखें