​महाराणा प्रताप के बचपन का नाम, नहीं जानते हैं तो जान लीजिए​

Shaswat Gupta

Jul 11, 2023

​इतिहास में मिलते हैं वीरता के किस्‍से​

महराणा प्रताप का नाम भारत के हर बच्‍चे की जुबां पर रहता है। उनकी वीरता के किस्‍से इतिहास में मिलते हैं।

Credit: Social-Media

Memes on Jyoti Maurya

​इस दिन हुआ था जन्‍म​

महाराणा प्रताप का जन्‍म 9 मई, 1540 को हुआ था। इनके जन्‍मस्‍थल के बारे में कई मिथक हैं कोई मेवाड़ के कुम्भलगढ़ तो कोई पाली जिले को इनका जन्‍मस्‍थान बताता है।

Credit: Social-Media

​अकबर के खिलाफ युद्ध​

महाराणा प्रताप ने अकबर के खिलाफ वीरता के साथ एक बड़ी लड़ाई लड़ी थी।

Credit: Social-Media

कहां होगी आज बारिश, जानें

​मुगलों की गुलामी नहीं स्‍वीकार​

मेवाड़ की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप मुगलों के खिलाफ सीना तानकर खड़े रहे।

Credit: Social-Media

​अकबर नहीं बना पाया बंदी​

अकबर ने 30 साल तक महाराणा प्रताप को बंदी बनाने की कोशिश की और उसे हर बार मुंह की खानी पड़ी।

Credit: Social-Media

​हल्‍दीघाटी का युद्ध​

हल्दीघाटी का युद्ध अकबर और महाराणा प्रताप के बीच 18 जून, 1576 को हुआ। महाराणा प्रताप के पास 20 हजार तो वहीं, अकबर के पास 85 हजार सैनिक थे। इसके बावजूद प्रताप डटे रहे।

Credit: Social-Media

​ 72 किलो का कवच

इस युद्ध में महाराणा प्रताप के पास 81 किलो का भाला, 72 किलो का कवच और ढाल समेत तलवारों का वजन मिलाकर कुल 208 किग्रा सैन्‍स सामग्री थी।

Credit: Social-Media

​पिता से प्रताप ने सीखा​

महाराणा प्रता ने युद्ध लड़ना, शस्त्र चलाना और घुड़सवारी करना सब कुछ अपने पिता महाराणा उदयसिंह से सीखा था।

Credit: Social-Media

​ये था बचपन का नाम​

उदयसिंह अपने बेटे महाराणा प्रताप को सिखाते समय प्‍यार से 'कीका' कहकर बुलाते थे, जो कि उनके बचपन का नाम पड़ गया।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बच्चे के हाथ में किस गुब्बारे की है रस्सी, कोई नहीं बता पाएगा सही जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें