Sep 25, 2024

मुस्लिम था महाराणा प्रताप का सेनापति, नाम और पहचान दोनों चौंका देगा

Kaushlendra Pathak

शूरवीर राजा और महाराजा

भारत में एक से बढ़कर एक शूरवीर राजा और महाराजा हुए हैं। कई राजाओं की चर्चाएं आज भी होती है और लोग उनपर गर्व करते हैं। इनमें एक नाम महाराणा प्रताप का भी है।

Credit: social-media

मुगलों के सामने नहीं टेके घुटने

महाराणा प्रताप ऐसे राजा था, जिन्होंने मुगलों के सामने कभी घुटने नहीं टेके और ना ही हार मानी।

Credit: social-media

अकबर भी था फैन

महान मुगल शासक अकबर भी उन्हें बड़ा योद्धा मानते था और उनकी मौत पर उसके आंखों से आंसू आ गए थे।

Credit: social-media

मुस्लिम था सेनापति

लेकिन, क्या आप जानते हैं महाराणा प्रताप का सेनापति एक मुस्लिम था।

Credit: social-media

क्या आप जानते हैं?

ज्यादातर लोगों को ना तो उसका नाम मालूम होगा और ना ही पहचान।

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

अगर आप भी उनके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

हकीम खान सूरी

महाराणा प्रताप के सेनापति का नाम हकीम खान सूरी था।

Credit: social-media

शेरशाह सूरी के वंशज

ऐसा कहा जाता है कि हकीम खान अफगान बादशाह शेरशाह सूरी के वंशज थे। उसके एक हमले से अकबर की सेना कोसो दूर हो गई थी।

Credit: social-media

ये है कहानी

इतना ही नहीं हकीम खान तलवार लेकर ही मरे थे और तलवार के साथ ही उन्हें दफनाया गया था।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: दम है तो 34 के बीच 43 खोजकर दिखाइए, ढूंढ लिया तो कहलाएंगे सुपरस्टार