खिचड़ी को संस्‍कृत में क्‍या कहते हैं, नाम सुनते ही ललचा जाएंगे

Shaswat Gupta

Jan 14, 2025

आज देश भर में हर्षोल्‍लास के साथ मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया जा रहा है।

Credit: Istock

मकर संक्रान्ति के दिन लोग खिचड़ी बनाकर सूर्य देवता को प्रसाद के रूप में अर्पित करते हैं।

Credit: Istock

खिचड़ी चावल और दाल से बना पौष्टिकव्यंजन है जिसे बड़े ही चाव से खाया जाता है।

Credit: Istock

इस खास पर्व पर आपने भी अपने घर में बनी खिचड़ी का सपरिवार आनन्‍द लिया होगा।

Credit: Istock

मगर क्‍या आपको पता है कि, खिचड़ी को संस्‍कृत में क्‍या कहते हैं ?

Credit: Istock

आज हम आपको इसका जवाब देंगे और बताएंगे कि, खिचड़ी को संस्‍कृत में क्‍या कहते हैं ?

Credit: Istock

दरअसल, खिचड़ी को संस्‍कृत में 'खिच्चा' कहा जाता है।

Credit: Istock

माना जाता है कि खिचड़ी का इतिहास करीब 2000 साल पुराना है और ये तब से खाई जा रही है।

Credit: Istock

खिचड़ी के इस संस्करण को पोंगल कहते हैं और पोंगल नाश्ते का भोजन है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​नानी तक याद आ गईं मगर 17 नहीं दिखा, दम है तो आप ढूंढ लें

ऐसी और स्टोरीज देखें