आखिर कनाडा के झंडे पर क्यों बना है चिनार का पत्ता, जान लीजिए मतलब
Kishan Gupta
Jan 10, 2025
दुनिया के हर देश के पास अपना एक झंडा होता है।
Credit: iStock
इन सभी देशों के झंडों में कुछ न कुछ खास होता है।
Credit: iStock
ऐसा ही कुछ कनाडा के झंडे में भी है।
Credit: iStock
आप ध्यान से देखेंगे तो आपको कनाडा के झंडे में चिनार का पत्ता नजर आएगा।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कनाडा के झंडे में चिनार का पत्ता क्यों बना है?
Credit: iStock
दरअसल, चिनार का पत्ता कनाडाई पहचान का प्रतिनिधित्व करता है, जिनमें 11 प्वाइंट बने हैं।
Credit: iStock
कनाडा के झंडे में पहले 13 प्वाइंट वाले पत्ते थे, जिन्हें बाद 11 प्वाइंट में बदल दिया गया।
Credit: iStock
चिनार के पत्ते को साहस, वफादारी और गर्व का प्रतीक माना जाता है।
Credit: iStock
साल 19वीं शाताब्दी से चिनार के पत्ते को कनाडा के झंडे में उपयोग किया जा रहा है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: मटर तो खूब मजे लेकर खाते हैं, संस्कृत नाम सुन झटका लग जाएगा
ऐसी और स्टोरीज देखें