चीन में मारीं गईं लाखों गौरैया चिड़िया, वजह है बेहद चौंकाने वाली

चीन में मारीं गईं लाखों गौरैया चिड़िया, वजह है बेहद चौंकाने वाली

रवि वैश्य

Jan 24, 2023

Four Pests Campaign

​Four Pests Campaign​



1958 में माओत्सेतुंग ने ये मुहिम चलवाई थी कि जिसमें 4 जीव-जंतुओं को मारने का फैसला हुआ- चूहे, मच्छर, मक्खियां और गौरैया

Credit: pexels

गौरैया को मारने की वजह

​गौरैया को मारने की वजह​


माओत्सेतुंग का मानना था कि ये चिड़िया फसल के दाने खा जाती है जिससे काफी नुकसान हो रहा है जिससे गौरेया को मारने की मुहिम ही चलवा दी

Credit: pexels

मारने पर इनाम

​मारने पर इनाम​

गौरैयों (Sparrows killing) को मारने पर इनाम घोषित था, यानी जो जितनी गौरेया मारेगा उसे उतना ही इनाम मिलेगा

Credit: BCCL

​ड्रम, टिन, थालियां बजाते थे​


गौरैया जहां भी वे बैठी दिखें, चीनी जनता ड्रम, टिन, थालियां बजाते हुए उनकी तरफ दौड़ पड़ती

Credit: pexels

You may also like

बेडरूम में नॉटी हुई ये हसीना, तस्वीरें द...
पेंग्विन कॉलोनी का रहस्यमयी इतिहास, छिपी...

​भागते थे गौरेया के पीछे​


बर्तनों का शोर करते हुए लोग गौरेया के पीछे लगातार भागते थे, गौरेया जल्दी ही थककर गिर जाती थी और चीनी उन्हें मार डालते थे

Credit: BCCL

​उनके अंडे फोड़ देते थे​


गौरैया का वंश आगे ना बढ़े इसके लिए लोग उनके घोंसले खोजकर उनके अंडे फोड़ देते थे या चिड़िया के बच्चों को जमीन पर पटककर उनकी जान लेते थे

Credit: pexels

​चीन को बाद में समझ आया​


गौरैया को अनाज खाने वाला कहकर मार दिया गया था लेकिन वो टिड्डियों और कीड़ों को खाकर फसलों की रक्षा करती थीं, ये बात चीन को बाद में समझ में आई

Credit: pexels

​1960 में फसल बहुत कम​


चीन में 1960 में फसल बहुत कम आई क्योंकि ज्यादातर फसल पर टिड्डियां और कीड़े लग चुकी थे, क्योंकि टिड्डिओं और कीड़ों को गौरेया खा लेती थीं, लेकिन गौरेयों ही मार दी गईं थीं

Credit: pexels

​अनाज का उत्पादन गिर गया​


गौरैया न होने के कारण टिड्डियों और फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले दूसरे कीड़ों की तादाद तेजी से बढ़ चुकी थी जिससे अनाज के उत्पादन में भारी गिरावट आ गई

Credit: pexels

​भारी तादात में मारे गए चीनी​


पैदावार लगातार घटती गई और यहां तक कि इस वजह से चीन में भयंकर अकाल पड़ा, बताते हैं इस दौरान 2 करोड़ से भी ज्यादा चीनी लोग मारे गए थे

Credit: pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेडरूम में नॉटी हुई ये हसीना, तस्वीरें देख मचल उठेगा फैंस का दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें