Feb 23, 2024

भारत में पाए जाते हैं ये जहरीले सांप, मिनटों में कर देते हैं काम तमाम

Times Now

भारतीय कोबरा

भारतीय कोबरा की गिनती सबसे जहरीले सांपों में होती है। इसके काटने से हर साल काफी संख्या में लोगों की मौत होती है।

Credit: Pinterest

रसेल वाइपर

यह वाइपर अत्यधिक जहरीला होता है और घास के मैदानों और खुले जंगलों सहित विभिन्न प्रकार के स्थानों पर पाया जाता है। भारत में सांप काटने की बहुत सी घटनाओं के लिए यह जिम्मेदार है।

Credit: Pinterest

कॉमन क्रेट

कॉमन क्रेट रात्रिचर सांप होता है और अक्सर इंसानी बस्तियों के आसपास पाया जाता है। इसका विष काफी खतरनाक होता है।

Credit: Pinterest

सॉ-स्केल्ड वाइपर

भारत के विभिन्न हिस्सों में खासकर शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में, सॉ-स्केल्ड वाइपर पाया जाता है।

Credit: Pinterest

भारतीय रॉक पाइथन

जहरीला न होने के बावजूद, भारतीय रॉक पाइथन को इसके आकार और शक्ति के कारण इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

Credit: Pinterest

किंग कोबरा

किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है और भारत के कुछ क्षेत्रों में पाया जाता है।

Credit: Pinterest

Thanks For Reading!

Next: हाथी ही नहीं ये जानवर भी दबा कर खाते हैं खाना, नाम भी जान लीजिए