Jan 17, 2025

हर साल शादी करता है ये राजा, पिता की थी 125 पत्नी, सच चौंका देगा

Kaushlendra Pathak

राजाओं की कहानियां

दुनिया में ऐसे कई राजा हुए हैं, जिनकी कहानियां आज भी प्रचलित हैं। इनमें कुछ लोगों के दिलों पर राज करते थे, तो कुछ क्रूरता के लिए जाने जाते थे।

Credit: social-media

प्रचलित कहानियां

इसके अलावा कुछ राजा ऐसे भी हुएं हैं, जिन्होंने कई शादियां की और चर्चा में बने रहे।

Credit: social-media

तकरीबन हर साल शादी करता है ये राजा

लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे राजा के बारे में बताएंगे, जो तकरीबन हर साल शादी करता है।

Credit: social-media

चौंकाने वाला सच

सुनकर भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।

Credit: social-media

मस्वाती थर्ड

इसका नाम मस्वाती 3 है और यह स्वाजीलैंड जो अब ईस्वातिनी के नाम से जाना जात है उसका राजा है।

Credit: social-media

स्वाजी परंपरा

ऐसा कहा जाता है कि स्वाजी परंपरा के अनुसार वह एक नई दुल्हन को चुनता है।

Credit: social-media

16 शादियां

इस राजा ने अब तक कुल 16 शादियां की है और उसके 30 बच्चे हैं।

Credit: social-media

200 मिलियन डॉलर

रिपोर्ट के अनुसार, राजा के पास 200 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ है।

Credit: social-media

पिता ने की 125 शादियां

इतना ही नहीं राजा के पिता ने 125 शादियां की थी।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: सभी इस्कॉन मंदिर का रंग क्यों होता है सफेद, क्या है इसके पीछे की वजह