​​किस मुगल बादशाह ने अपनी बेगम को तीन बार दफनाया, आज जान लीजिए​

Shaswat Gupta

Jun 29, 2023

​मुगलों ने किया राज​

भारत में मुगलों ने लंबे अर्से तक राज किया।

Credit: Social-Media

​कई कहानियां हैं प्रचलित​

मुगल शासकों को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं।

Credit: Social-Media

​क्‍या आप ये जानते हैं​

मुगल इतिहास में एक बादशाह ऐसा भी हुआ था, जिसने तीन बार अपनी बार बेगम को दफनाया था। क्‍या आप जानते हैं ?

Credit: Social-Media

​​हम बताएंगे उसका नाम​

​अपनी ही बेगम को तीन दफनाने वाले शासक का नाम है शाहजहां, जिसकी बेगम का नाम था मुमताज।​

Credit: Social-Media

​कैसे हुई थी मुमताज की मौत​

दरअसल, जब 14वें बच्‍चे को जन्‍म देते समय मुमताज की मौत हो गई थी।

Credit: Social-Media

​सबसे पहली कब्र यहां बनी​

मुमताज की मौत के बाद शाहजहां ने उन्‍हें बुरहानपुर में पापी नदी के निकट दफनाया।

Credit: Social-Media

​दूसरी बार यहां​

उसके कुछ समय के बाद शाहजहां ने वहां से मुमताज का शव निकलवाकर आगरा में यमुना के निकट दफन कराया।

Credit: Social-Media

​अंतिम कब्र का ये है नाम​

तीसरी बार शाहजहां ने एक भव्‍य मकबरा रउजा-ए-मुनव्‍वरा बनवाया जहां मुमताज को दफन कराया।

Credit: Social-Media

​आज ये है नाम​

उस भव्‍य मकबरे का नाम आज 'ताजमहल' है, जो कि आगरा में स्थित है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहलाना चाहते हैं नजरों के सुल्तान, 12 सेकंड में ढूंढकर दिखा दीजिए 99

ऐसी और स्टोरीज देखें