Nov 1, 2024
खेत में प्रेम करते हुए दिखे नाग-नागिन, कैमरे में कैद हुआ गजब का नजारा
Ikramuddinसांप एक ऐसा जीव है जिसका नाम सुनते ही हम कांप जाते हैं।
अगर ये गलती से सामने पड़ जाए तो हलक तक सूख जाता है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि ये डस ले तो किसी की मौत तक हो जाती है।
मगर क्या हो जब वही सांप कैमरे में प्रेम करते हुए कैद हो जाए।
यकीन नहीं करेंगे मगर ऐसा ही जबरदस्त नजारा कैमरे में कैद हुआ है।
इसमें नाग-नागिन सचमुच में प्रेम करते हुए नजर आए हैं।
वायरल नजारे में देखेंगे कि प्रेम करते हुए दोनों का आधा शरीर हवा में होता है।
दोनों एक-दूसरे से ऐसे लिपटे हुए नजर आते हैं मानो कई जन्मों के बाद मिले हों।
प्रेम करते हुए नाग-नागिन से जुड़ी तस्वीरें अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है।
Thanks For Reading!
Next: सीता के बीच में छिपी है एक गीता, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
Find out More