जिस भाले से नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, उसका वजन भी जान लीजिए

Aditya Sahu

Aug 28, 2023

वर्ल्ड चैंंपियन बने नीरज चोपड़ा

भारत के नीरज चोपड़ा अब जैवलिन थ्रो में वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं।

Credit: instagram

वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जीता गोल्ड

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है।

Credit: instagram

ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट

इससे पहले नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड जीता था।

Credit: instagram

भाले से करते हैं कमाल

नीरज चोपड़ा जिस भाले से कमाल करते हैं आज हम उसके बारे में आपको खास बातें बताएंगे।

Credit: instagram

जानिए कितना होता है वजन

जैवलिन थ्रो में जिस भाले का इस्तेमाल उसका वजन 600 से 800 ग्राम का होता है।

Credit: instagram

जानिए कितनी होती है लंबाई

वहीं भाले की लंबाई 2.5 मीटर की होती है।

Credit: instagram

कब शुरू हुआ जैवलिन थ्रो

बता दें कि जैवलिन थ्रो खेल की शुरुआत 708 ईसा पूर्व में मानी जाती है।

Credit: instagram

जानवरों के शिकार के लिए होता था इस्तेमाल

शुरुआत में भाले का इस्तेमाल जानवरों का शिकार करने के लिए किया जाता था।

Credit: instagram

किसने बनाया खेल का हिस्सा

भाले को खेल का हिस्सा यूनानियो ने बनाया।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अजब: इस शख्स को धरती पर नहीं मिली जगह, सीधे चांद पर बनवाई कब्र

ऐसी और स्टोरीज देखें