Feb 27, 2023

देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां से नहीं गुजरती एक भी ट्रेन

Kaushlendra Pathak

​स्टेशन से एक भी ट्रेन नहीं गुजरती​

जरा सोचिए, स्टेशन हो और वहां से एक भी ट्रेन ना गुजरे ऐसा भला हो सकता है क्या? जाहिर सी बात है इस पर यकीन करना मुश्किल होगा। आज हम आपको एक ऐसे ही रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से एक भी गाड़ी ने गुजरती है।

Credit: Social Media

​भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन​

पश्चिम बंगाल के सिंहाबाद रेलवे स्टेशन को भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन माना जाता है। लेकिन, यहां से कोई ट्रेन नहीं गुजरती है।

Credit: Social Media

​अंग्रेजों के जमाने की सारी चीजें​

बताया जाता है कि इस स्टेशन पर हर चीज अंग्रेजों के जमाने की है।

Credit: Social Media

​बांग्लादेश की सीमा के काफी नजदीक​

ये स्टेशन बांग्लादेश की सीमा के काफी नजदीक है।

Credit: Social Media

You may also like

जानें कौन हैं ये महिला IPS, जिनकी दबंगई ...
भोलेनाथ का सबसे अद्भुत मंदिर, पत्थरों को...

​बंटवारे के बाद काम रोक दिया गया​

जब भारत का बंटवारा हुआ तो स्टेशन के मेंटीनेस का काम रोक दिया गया। इतना ही नहीं कोई गाड़ी भी यहां से नहीं गुजरती थी।

Credit: Social Media

​1978 में मालगाड़ियों की सर्विस शुरू हो गई​

साल 1978 में दोबारा यहां मालगाड़ियों की सर्विस शुरू हो गई । ये गाड़ियां पहले बांग्लादेश तक ही जाती थीं, लेकिन 2011 में पड़ोसी देश नेपाल तक भी जाने लगी।

Credit: Social Media

​कुछ समय के लिए किया गया था इस्तेमाल​

कुछ समय तक कोलकाता और ढाका के बीच ट्रेन कनेक्टिविटी के लिए इस स्टेशन का इस्तेमाल किया जाता था।

Credit: Social Media

​अब केवल मालगाड़ियां ही गुजरती है​

लेकिन, अब यहां सिर्फ मालगाड़ियां ही गुजरती हैं।

Credit: Social Media

​टिकट काउंटर भी बंद​

इस स्टेशन पर ज्यादा रेलवे कर्मचारी भी नहीं रखे जाते। टिकट काउंटर भी बंद हो चुका है।

Credit: Social Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जानें कौन हैं ये महिला IPS, जिनकी दबंगई से खौफ खाते हैं अपराधी

ऐसी और स्टोरीज देखें