Apr 5, 2023

ट्विटर ही नहीं इन कंपनियों के Logo भी चर्चा में रह चुके हैं​

किशन गुप्ता

चिड़िया की जगह कुत्ते ने ली

ट्विटर अपने Logo को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है। पहले कंपनी का Logo एक चिड़िया थी, जो अब बदलकर कुत्ता हो गया है।

Credit: Timesnow Hindi

किन ​कंपनियों ने बदला अपना Logo

ऐसे में क्या आपको मालूम है कि किन-किन कंपनियों ने अपना Logo चेंज किया है। अगर नहीं तो आगे पढ़िए...

Credit: Timesnow Hindi

कई कंपनियों ने चेंज किया अपना ​Logo ​

ट्विटर के अलावा काफी कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपना Logo चेंज कर डॉगी, बत्तख, मुर्गा, मछली किया है।

Credit: Timesnow Hindi

​'Hutch' का Logo ​

इस लिस्ट में कभी आप सभी की फेवरेट रही मोबाइल सिम कंपनी 'Hutch' भी शामिल है, जिसका इस कंपनी को अब Vi के नाम से जाना जाता है। इस कंपनी का Logo पग कुत्ता है।

Credit: Timesnow Hindi

​HMV का Logo​

HMV (His Master's Voice) नामक ब्रिटिश कंपनी का Logo 'ग्रामोफोन और डॉगी' है। वर्तमान में ये ब्रिटेन की लीडिंग म्यूजिक और एंटरटेनमेंट कंपनी है।

Credit: Timesnow Hindi

​'Dooney & Bourke' का Logo ​

अमेरिकन कंपनी 'Dooney & Bourke' एक डिजाइनर कंपनी है, जिसका Logo बत्तख है।

Credit: Timesnow Hindi

​'Vineyard Vines' का Logo ​

'Vineyard Vines' भी एक अमेरिकन कंपनी है, जो कपड़े और एसेसरीज का एक बड़ा ब्रांड है, जिसका Logo व्हेल मछली है।

Credit: Timesnow Hindi

​'Penguin Books' का Logo ​

वहीं, पब्लिशिंग कंपनी 'Penguin Books' का Logo पेंगुइन है।

Credit: Timesnow Hindi

​'Baby Phat' का Logo​

अमेरिकी कपड़ों का ब्रांड 'Baby Phat' का Logo बिल्ली है।

Credit: Timesnow Hindi

​'Lacoste' का Logo ​

जबकि फ्रेंच लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड 'Lacoste' का Logo मगरमच्छ है।

Credit: Timesnow Hindi

​Le Coq Sportif का Logo ​

फ्रेंच स्पोर्ट्स प्रोडक्ट कंपनी Le Coq Sportif का Logo मुर्गा है।

Credit: Timesnow Hindi

​Jaguar का Logo ​

ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी Jaguar का Logo जंगली जानवर जैगुआर है।

Credit: Timesnow Hindi

​Ferrari का Logo ​

इटैलियन कार निर्माता कंपनी Ferrari का Logo घोड़ा है।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आप खुद को समझते हैं सबसे तेज और जीनियस, तो 8 सेकंड में 68 ढूंढकर बताएं

ऐसी और स्टोरीज देखें