Jun 20, 2024
आपका दिमाग गणित यानी मैथ में कितना तेज चलता है ये आज पता चलेगा।
Credit: Instagram
इसके लिए हम एक खास पजल के साथ हाजिर हुए हैं, जो थोड़ी मुश्किल है।
Credit: Instagram
इस को हल करने के लिए बाज सी तेज नजर होना पहली शर्त होने वाली है।
Credit: Instagram
इसके अलावा चालाक होना भी जरूरी है तभी इसे हल करने में आसनी होगी।
Credit: Instagram
आपमें ये दोनों खूबी हैं तो आसानी इस ब्रेन टीचर वाली तस्वीर को हल कर लेंगे।
Credit: Instagram
तस्वीर में आपको 1 से लेकर 100 तक गिनती लिखी हुई नजर आ रही होगी।
Credit: Instagram
मगर 1 से 100 तक की गिनती में एक नंबर गायब है जिसे खोजना है।
Credit: Instagram
अगर आपने दस सेकंड में खोज लिया तो सुपर जीनियस कहलाएंगे।
Credit: Instagram
अगर हार मान ली है और नहीं खोज पाए हैं तो जवाब 68 नंबर है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स