तस्वीर में गायब है सिर्फ एक नंबर, ढूंढ लिया तो कहलाओगे सुपर जीनियस

Ikramuddin

Jun 20, 2024

कितना तेज है आपका दिमाग

आपका दिमाग गणित यानी मैथ में कितना तेज चलता है ये आज पता चलेगा।

Credit: Instagram

हैं चील जैसी निगाह

टेस्ट के लिए लाए हैं पजल

इसके लिए हम एक खास पजल के साथ हाजिर हुए हैं, जो थोड़ी मुश्किल है।

Credit: Instagram

दिमाग का टेस्ट लीजिए

होनी चाहिए बाज सी तेज नजर

इस को हल करने के लिए बाज सी तेज नजर होना पहली शर्त होने वाली है।

Credit: Instagram

जवान कब है जिराफ

चालाकी भी है जरूरी

इसके अलावा चालाक होना भी जरूरी है तभी इसे हल करने में आसनी होगी।

Credit: Instagram

फिर आसानी से हल कर लेंगे तस्वीर

आपमें ये दोनों खूबी हैं तो आसानी इस ब्रेन टीचर वाली तस्वीर को हल कर लेंगे।

Credit: Instagram

तस्वीर में 1-100 तक लिखी है गिनती

तस्वीर में आपको 1 से लेकर 100 तक गिनती लिखी हुई नजर आ रही होगी।

Credit: Instagram

मगर गायब है एक नंबर

मगर 1 से 100 तक की गिनती में एक नंबर गायब है जिसे खोजना है।

Credit: Instagram

खोज लिया तो कहलाएंगे सुपर जीनियस

अगर आपने दस सेकंड में खोज लिया तो सुपर जीनियस कहलाएंगे।

Credit: Instagram

गायब है 68 नंबर

अगर हार मान ली है और नहीं खोज पाए हैं तो जवाब 68 नंबर है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सड़क किनारे लगे बोर्ड हमेशा हरे ही क्यों होते हैं, जवाब जानना बेहद जरूरी

ऐसी और स्टोरीज देखें