Mar 6, 2023
देशभर में रंगों का त्योहार होली का काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। लेकिन, भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां होली का नाम सुनते ही लोग 'कांप' जाते हैं। 374 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन इस गांव में लोग होली नहीं मनाते हैं।
Credit: Social-media
जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग के तीन गांवों में लोग होली नहीं खेलते हैं। होली पर भी लोगों की दिनचर्या काफी सामान्य रहती है।
Credit: Social-media
जिन गांवों में होली नहीं मनाई जाती है उनके नाम हैं क्वीली, जौंदला और कुरझण गांव।
Credit: Social-media
बताया जाता है कि जब से ये गांव बसे हैं, तब से यहां होली नहीं मनाई जाती।
Credit: Social-media
गांव वालों का कहना है कि मां त्रिपुरा सुंदरी के श्राप से ग्रामीण होली नहीं मनाते हैं।
Credit: Social-media
गांव के लोग त्रिपुरा सुंदरी को वैष्णो देवी की बहन बताते हैं और उन्हें रंग पसंद नहीं है।
Credit: Social-media
करीब डेढ़ सौ साल पहले जब गांव के कुछ लोगों ने होली खेली थी तो यहां हैजा फैल गया था। जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।
Credit: Social-media
ग्रामीण इसे देवी का कोप मानते हैं और होली नहीं खेलते हैं।
Credit: Social-media
इसके अलावा उत्तराखंड में कई और जगहें हैं, जहां होली नहीं खेली जाती है।
Credit: Social-media
Thanks For Reading!
Find out More