Mar 14, 2023

यहां चटकारे लेकर लोग पीते हैं जहरीले सांप का खून, रोंगटे खड़े कर देगा कारण

Kaushlendra Pathak

शौक से सांप का खून पीते हैं लोग

ये तो हम सब जानते हैं सांप का नाम सुनते ही लोगों के आमतौर पर पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में जब कभी किसी का सामना सांप से होता है, तो वह दुम दबाकर भाग खड़ा होता है। लेकिन, अगर आप से कहा जाए कि दुनिया में ऐसे भी लोग हैं, जो चटकारे लेकर जहरीले सांप का खून पीते हैं, तो क्या कहेंगे? हो सकता है इस पर आपको यकीन करना मुश्किल हो जाए, लेकिन यह सच है।

Credit: Social-Media

महिलाएं और पुरुष दोनों पीते हैं खून

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में पुरुष और महिलाएं दोनों चटकारे लेकर जहरीले सांप का खून पीते हैं।

Credit: Social-Media

स्वस्थ रहने के लिए पुरुष पीते हैं खून

पुरुष स्वस्थ रहने के लिए सांपों का खून पीते हैं।

Credit: Social-Media

महिलाएं खूबसूरती के लिए पीती हैं खून

वहीं, महिलाएं अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए सांप का खून पीती हैं।

Credit: Social-Media

चमकदार त्वचा के लिए खूनी पीती हैं महिलाएं

लोगों का मानना है कि सांप का खून पीने से त्वचा चमकदार होती है।

Credit: Social-Media

लोग सांप को चाऊ से भी खाते हैं।

इंडोनेशिया में लोग सांप को चाऊ से खाते भी हैं। साथ ही चावल की शराब में उसे मिलकार परोसा भी जाता है।

Credit: Social-Media

सांपों का जबरदस्त कारोबार

इतना ही नहीं इंडोनेशिया में सांपों का कारोबार भी जबरदस्त है।

Credit: Social-Media

रोजाना हजारों सांपों को काटा जाता है...

यहां रोजाना हजारों सांपों को काटा जाता है।

Credit: Social-Media

सांप का खून पीने के बाद चाय-कॉफी पीने की मनाही...

सांप का खून पीने के 3-4 घंटे बाद तक चाय या कॉफी पीने से मना करते हैं, जिससे खून शरीर में जाकर अपना काम कर सके।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: DOT के झुंड में छिपा है POT, 5 सेकंड में ढूंढने वाला कहलाएगा सूरमा