Feb 25, 2023

अनोखा जॉब: इंसानों की पॉटी सूंघे और लाखों की सैलरी पाएं

Kaushlendra Pathak

अजीबोगरीब नौकरी

इन दिनों दुनिया में बेरोजगारी काफी बढ़ गई है। बड़ी-बड़ी कंपनियों में छटनी हो रही है। आलम ये है कि नौकरी के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। कुछ लोग तो कम पैसों पर भी काम करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में इन दिनों एक अजीबोगरीब नौकरी सुर्खियों में है। क्योंकि, ये नौकरी है इंसानों की पॉटी सूंघने की। इस नौकरी में लाखों रुपए सैलरी भी दी जाएगी।

Credit: Social-Media

ब्रिटेन की कंपनी में नौकरी

ब्रिटेन की कंपनी फील कंप्लीट ने ये नौकरी निकाली है।

Credit: Social-Media

न्यूट्रीशन ब्रांड की है कंपनी

ये कंपनी न्यूट्रीशन ब्रांड की है, जिसका मानना है कि इस नौकरी से लोगों के लिए प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

Credit: Social-Media

पॉटी सूंघने वालों की जरूरत

इस कंपनी में ऐसे लोगों की जरूरत है, जो इंसानी पॉटी को सूंघ सके और अनुभव के बारे में बता सके।

Credit: Social-Media

पांच लोगों को शामिल किया जाएगा

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी poommelier training करवाएगी, जिसमें पांच लोगों को शामिल किया जाएगा।

Credit: Social-Media

कोई एक विजेता होगा

एक विजेता होंगे और उसे इंसान के पाचन तंत्र की जानकारी दी जाएगी। जिससे वो सारी को पता लगाएगा।

Credit: Social-Media

1.5 लाख रुपए की सैलरी

इस नौकरी के लिए कर्मचारी को हर महीने करीब 1.5 लाख रुपए सैलरी मिलेंगे।

Credit: Social-Media

नौकरी के बारे में जानकर लोग हैरान

इस नौकरी के बारे में जानकर लोग हैरान भी हैं और चटकारे भी ले रहे हैं।

Credit: Social-Media

सोशल मीडिया पर भी चर्चा

इतन ही नहीं सोशल मीडिया पर भी इस नौकरी की काफी चर्चा हो रही है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: जया किशोरी के बाद अब धीरेंद्र शास्त्री ने 'मोहब्बत' पर दिए अपने विचार, समझ लिए तो जीवन धन्य