Feb 17, 2023
राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है, बताते हैं कि 17 साल की उम्र में शादी करने के बाद राधे मां ने अध्यात्म की ओर रुख किया होशियारपुर के रामदीन दास ने उन्हें राधे मां नाम दिया
शुरू में उन्होंने पंजाब में अपना दरबार लगाना शुरू किया लेकिन समय के साथ मुंबई में दरबार शुरू हुआ और आज राधे मां की प्रसिद्धि खासी ज्यादा है
बताते हैं कि कई बॉलीवुड सेलब्रिटीज भी इसमें शामिल होते हैं, राधे मां के साथ डोली बिंद्रा, गजेन्द्र चौहान, रवि किशन, मनोज तिवारी जैसी हस्तियों के फोटोज वायरल हो चुके हैं
राधे मां को कभी कोई भक्त गोद में उठा लेता है तो कभी वो खुद नाचते झूमते किसी भक्त की गोद में बैठ जाती हैं राधे मां के सत्संगों और चौकियों में ये नजारा आम है
स्टेज पर राधे मां दुल्हन की तरह फुल मेकअप कर अवतरित होती हैं और झूमती नाचती रहती हैं, भक्त मानते हैं कि राधे मां को गोद में लेने के बाद उनकी किस्मत खुल जाती हैं
राधे मां पॉपुलर 'Big Boss 14' में बतौर गेस्ट रियलिटी शो नजर आने के लिए जानी जाती हैं
बताते हैं कि राधे मां जब भी किसी चौकी में जाती हैं और अपने भक्तों को दर्शन देती हैं उसका रेट तय रहता है
राधे मां की कुछ साल पहले ये लाल मिनी ड्रेस वाली फोटोज वायरल हुई थीं बाद में राधे मां ने फोटोज को लेकर कहा था ये ड्रेस उन्हें एक भक्त ने दी थी
राधे मां पर दहेज उत्पीड़न के लिए उकसाने के साथ-साथ अपने सत्संगों में अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे हैं
राधे मां पर कई अलग-अलग शहरों में केस भी दर्ज कराए गए हैं
एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा भी एक वक्त राधे मां की भक्त रही थीं हालांकि उनके खिलाफ डॉली ने जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया था वहीं बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता ने भी उनपर बंगला हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया
राधे मां का जीवन विवादों से घिरा रहा है वे केवल मात्र सांसारिक विवादों में ही नहीं घिरी बल्कि जूना अखाड़े द्वारा उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि देना भी विवादों में आ गया था
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स