Jun 28, 2023

भैंसों का 'विक्की डोनर', बच्चे गिनते-गिनते थक जाओगे

प्रांजुल श्रीवास्तव

आपने देखी है फिल्म?

​आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर तो आपने देखी ही होगी।​

Credit: Social-Media

सीमेन डोनर बने थे आयुष्मान

यह फिल्म आयुष्मान की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इसमें उन्होंने एक सीमेन डोनर की भूमिका अदा की है।

Credit: Social-Media

विक्की डोनर भैंसे के बारे में सुना है?

लेकिन क्या आपने इस फिल्म से मिलते-जुलते भैंसे के बारे में सुना है। अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं।

Credit: Social-Media

चलिए हम आपको बताते हैं

राजस्थान के चुरु जिले में किसान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

Credit: Social-Media

नाम है 'राजा'

इस महोत्सव में बीसलाण गांव से 'राजा' नाम का एक भैंसा लाया गया है।

Credit: Social-Media

पूरे देश में सीमेन की मांग

इस भैंसे के सीमेन की मांग पूरे देश में है। इसका सीमेन हजारों बार बेचा गया है।

Credit: Social-Media

11 हजार बच्चे होंगे पैदा

कहा जा रहा है कि राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में अगले साल तक 'राजा' के 11000 बच्चे पैदा हो जाएंगे।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का इकलौता देश, जिसका झंडा नहीं है आयताकार