Feb 14, 2023
दुष्कर्म के दोषी राम रहीम और हनीप्रीत (Ram Rahim Honeypreet) का 'वेलेंटाइन डे' पर दिखा अलग ही अंदाज
हनीप्रीत के 1 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पर सेलिब्रेशन मनाया गया, जिसमें राम रहीम भी शामिल हुए
इस मौके पर राम रहीम का हाथ पकड़कर हनीप्रीत ने केक काटा
'पापा की परी' हनीप्रीत इस वीडियो में बिल्कुल बदली हुई लग रही हैं इस दौरान हनीप्रीत बिल्कुल बदले अंदाज में नजर आ रही हैं
'जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप ना मिलते पापा हम आपकी शिक्षाओं पर ऐसे ही चलते रहें। फख्र मुझे होता है आप की रहमत पर, लोग जब मुझे बेटी आपकी कहते हैं'
राम रहीम और हनीप्रीत ने उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में इस मौके को सेलिब्रेट किया
दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर केक काटा, राम रहीम ने हनीप्रीत को केक खिलाया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया
गौरतलब है कि राम रहीम ने पिछली पैरोल के दौरान हनीप्रीत को 'रूह दी' नाम दिया था
40 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर अपने बागपत के बरनावा डेरा आश्रम में गुरमीत राम रहीम रुका है
अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप के आरोप में 20 साल और हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं राम रहीम
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स