Nov 24, 2023
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद लाल किले से तो पूरी दुनिया वाकिफ है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे लाल किले के बारे में बताएंगे, जो भारत नहीं बल्कि दूसरे देश में मौजूद है।
Credit: social-media
आप सोच रहे होंगे कि भारत के अलावा किस और देश में लाल किला है?
Credit: social-media
हो सकता है कुछ लोगों को इसका जवाब मालूम हो, जबकि कईयों ने इसके बारे में सोचा भी नहीं होगा।
Credit: social-media
भारत के अलावा पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में भी एक शानदार लाला किला बनाया गया है।
Credit: social-media
यह किला मुजफ्फराबाद फोर्ट और रुट्टा किला के नाम से भी फेमस है।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है कि इस किले को बनाने में 87 साल लगा था।
Credit: social-media
दरअसल, इस किले का काम 1559 में शुरू हुआ था और यह 1646 में बनकर तैयार हुआ था।
Credit: social-media
1926 तक इस किले का इस्तेमाल डोगरा वंश के राजा महाराजा गुलाब सिंह ने किया था।
Credit: social-media
उसके बाद से पाकिस्तान का यह किला वीरान पड़ा हुआ है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More