रिवाबा जीतीं तो जडेजा ने किया ऐसा ट्वीट, लोग बोले- 'बीवी विधायक हैं तुम्हारी'

Dec 9, 2022

By: Aditya Sahu

बिधायक बनीं रिवाबा

गुजरात विधानसभा चुनाव में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को शानदार जीत मिली है।

Credit: Instagram/rivaba08

जामनगर नॉर्थ से जीत

रिवाबा गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से बंपर जीत हासिल कर विधानसभा पहुंची हैं।

Credit: Instagram/rivaba08

AAP कैंडिडेट को दी मात

रिवाबा ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करशनभाई को 53 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी। रिवाबा को जहां 88,835 वोट मिले, वहीं करशनभाई को मात्र 35265 वोटों से संतोष करना पड़ा।

Credit: Instagram/rivaba08

जडेजा ने किया स्पेशल ट्वीट

पत्नी रिवाबा के जीत पर रवींद्र जडेजा बहुत खुश हैं। उन्होंने ट्विटर पर बहुत ही स्पेशल बात लिखी है।

Credit: Instagram/rivaba08

दी पत्नी को बधाई

रवींद्र जडेजा ने ट्वीट करके सबसे पहले अपनी पत्नी रिवाबा को बधाई दी। इसके साथ ही जामनगर की जनता का आभार भी व्यक्त किया।

Credit: Instagram/rivaba08

'हैलो MLA'

जडेजा ने ट्ववीट में लिखा, 'हैलो MLA, आप इसकी सच्ची हकदार हैं। जामनगर की जनता जीत गई। सभी लोगों का मैं दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।'

Credit: Instagram/rivaba08

शेयर की स्पेशल तस्वीर

इसके साथ ही जडेजा ने अपनी पत्नी के साथ एक स्पेशल तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में जडेजा ने एक कार्ड बोर्ड लिया हुआ है। जिसमें लिखा है, 'MLA गुजरात'

Credit: Instagram/rivaba08

BJP से विधायक बनीं पत्नी

बता दें कि रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा भारतीय जनता पार्टी से विधायक बनी हैं। उन्होंने साल 2019 में भाजपा ज्वाइन की थी।

Credit: Instagram/rivaba08

जडेजा ने झोंकी थी ताकत

जडेजा ने अपनी पत्नी की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। वह पत्नी के साथ रोड शो में भी शामिल होते थे।

Credit: Instagram/rivaba08

पहली बार में ही बनीं विधायक

रिवाबा जडेजा ने अपने पहले प्रयास में ही जीत हासिल की है। वह सौराष्ट्र की करणी क्षत्रिय सेना की अध्यक्ष भी रही हैं।

Credit: Instagram/rivaba08

Thanks For Reading!

Next: क्यूं बीटेक करने के बाद भी चाय की टपरी चला रही यह खूबसूरत लड़की

Find out More