​महादेव ने कितनी बार खोला था अपना तीसरा नेत्र, वजह भी जानिए​

Shaswat Gupta

Jul 12, 2023

​महादेव का दूसरा नाम​

देवों के देवा महादेव के पास तीन नेत्र हैं इसलिए उन्हें त्र्यंबकेश्‍वर भी कहा जाता है।

Credit: Social-Media

​कब-कब खोली थी आंख​

भगवान शिव ने अपना तीसरा नेत्र कब-कब खोला था, क्‍या आप जानते हैं। अगर नहीं तो हम बता देते हैं। दरअसल, भोलेनाथ ने तीन बार अपना तीसरा नेत्र खोला था।

Credit: Social-Media

Seema Haider Video

​इंद्र से युद्ध के समय​

एक बार देवगुरु बृहस्‍पति के साथ इंद्रदेव भगवान शिव से मिलने कैलाश गए। तब महादेव ने उनके धैर्य की परीक्षा लेनी चाही।

Credit: Social-Media

​साधु का बनाया भेष​

महादेव ने जब साधु का भेष बनाकर इंद्रदेव का रास्‍ता रोक दिया तो वे क्रोधित हो गए और उन पर प्रहार कर दिया।

Credit: Social-Media

​बृहस्‍पति ने बचाई जान​

इंद्रदेव के हमले से भगवान शिव काफी क्रोधित हो गए और अपना तीसरा नेत्र खोल दिया था। उस समय देवगुरु बृहस्‍पति ने इंद्रदेव की जान बचाई थी।

Credit: Social-Media

​जालंधर असुर का जन्‍म​

इसके बाद समुद्र की ओर शिवजी ने अपना तीसरा नेत्र घुमा दिया जिससे जालंधर असुर का जन्‍म हुआ।

Credit: Social-Media

​सती से विरह​

देवी सती द्वारा आहुति देने के बाद भगवान शिव लंबी साधना पर चले गए थे। उस समय देवी-देवताओं ने उनकी तपस्‍या भंग करने की सोची और कामदेव ने इस काम में आगे बढ़े।

Credit: Social-Media

​दूसरी बार कामदेव पर क्रोधित​

कामदेव ने जब तीर मारकर महादेव की तपस्‍या भंग की तो उन्‍होंने क्रोधित होकर तीसरा नेत्र खोल दिया और कामदेव को भस्‍म कर दिया।

Credit: Social-Media

​तीसरी बार विश्‍व कल्‍याण के लिए​

एक बार जब खेल-खेल में माता पार्वती ने महादेव की आंखों पर अपने हाथ रख दिए तो संपूर्ण जगत में अंधेरा हो गया। उसके बाद विश्‍व कल्‍याण के लिए भगवान शिव ने तीसरा नेत्र खोला।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भगवान श्रीराम की भी थी एक बहन, अच्छे-अच्छों को नहीं होगा पता,जानें नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें