By: Aditya Sahu

SDM Apoorva Yadav: हिंदी मीडियम की लड़की यूं बनी UP की धाकड़ अधिकारी

Nov 21, 2022

प्रतियोगी परीक्षा के लिए की कड़ी मेहनत

प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) की तैयारी बहुत सारे लोग करते हैं, लेकिन हर किसी को सफलता नसीब नहीं होती। इसके लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

Credit: Social-Media

SDM अपूर्वा यादव

आज हम आपको उत्तर प्रदेश के छोटे शहर मैनपुरी की SDM अपूर्वा यादव की सफलता की कहानी बताएंगे।

Credit: Social-Media

PCS परीक्षा में तीन बार हुईं फेल

अपूर्वा यादव ने तीन बार यूपी पीसीएस की परीक्षा दी, लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाई थीं। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी।

Credit: Social-Media

चौथे प्रयास में मिली सफलता

आखिरकार चौथे प्रयास में अपूर्वा यादव ने एसडीएम बनकर सफलता के झंडे गाड़ दिए।

Credit: Social-Media

हिंदी मीडियम से पढ़ाई

अपूर्वा यादव ने हिंदी मीडियम से पढ़ाई की थी। हालांकि, इंजीनियरिंग में एडमिशन के बाद उन्होंने अंग्रेजी में खूब मेहनत की। इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद वह तीन साल तक TCS कंपनी में नौकरी के लिए अमेरिका में रहीं।

Credit: Social-Media

अमेरिका से लौटीं वापस

अमेरिका में ही उन्हें सिविल सेवा में जाने का ख्याल आया। इसके बाद इंडिया वापस आकर अपूर्वा यादव यूपीएससी परीक्षा के साथ यूपी पीसीएस की भी तैयारी करने लगीं।

Credit: Social-Media

2016 में बनीं PCS

UP पीसीएस की परीक्षा में तीन बार असफल होने के बाद साल 2016 में आखिरकार वह चौथे प्रयास में इस परीक्षा में सफल हुईंं। उन्होंने परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की।

Credit: Social-Media

मैनपुरी की पहली SDM

PCS परीक्षा में सफल होने के बाद उन्हें मैनपुरी का SDM बनाया गया। इसके साथ ही वह अपने शहर की पहली SDM बनींं।

Credit: Social-Media

SDM अपूर्वा यादव की शादी

SDM अपूर्वा यादव ने नाम विशाल त्यागी से शादी की है। दोनों ने उत्तराखंड में ग्रैंड वेडिंग की।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत की सबसे डरावनी जगहें, दिन में भी जाने से कांपते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें