Dec 13, 2022
अक्सर आपने ताले को देखा होगा, लेकिन गौर किया कि लॉक में दूसरा बारीक सा छेद (Lock second hole) भी होता है, क्या है इसका काम ये जानकारी हम आपको देंगे
Credit: iStock
ताला खोलने के लिए आपने जब उसमें चाभी लगाई होगी तो आपको नजर आया होगा कि ताले में एक से ज्यादा छेद होते हैं
Credit: iStock
आपके पैडलॉक पर मौजूद पिनहोल ड्रेन होल की तरह काम करता है, जिसकी सहायता से वो पानी को निकलने देता है, कहा जाता है कि जिस ताले में छोटा छेद होता है वो अधिक चलता है
Credit: iStock
ताले में जंक ना लगे इसके लिए ताले में तेल डालना होता है तो आप ताले के इस दूसरे छेद के जरिए तेल डाल सकते हैं, ताकि पेडलॉक को आसानी से खोला या बंद किया जा सके
Credit: iStock
बारिश के मौसम में उसमें पानी भर जाता था और अंदर की मशीन में जंग लग जाती थी, ऐसी सूरत में चाबी होने के बावजूद ताला तोड़ना पड़ता था
Credit: iStock
ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको हर ताले में ऐसा छेद दिखे, ऐसा इसलिए कि हर कंपनी का ताला बनाने का तरीका अलग होता है
Credit: iStock
यह पैडलॉक के आंतरिक तंत्र को जंग लगने से रोकता है, ताकि वे ठीक से काम करना जारी रख सकें और आपके ताले की लाइफ ज्यादा हो
Credit: iStock
कभी कभार बारिश में जब ताला लंबे समय तक लगा रहता है तो उसपर पानी और हवा के कारण जंग लग जाता है जिसके कारण ताला चलना बंद हो जाता है
Credit: iStock
समय के साथ तालों का भी काफी विकास हुआ, बताते हैं कि दुनिया का सबसे पुराना ताला खोरसाबाद महल के खंडहरों में पाया गया था, हालांकि इसकी प्रामाणिकता की जानकारी नहीं है
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More