Jan 11, 2024
आज तक आपने इंसानों को शिलाजीत या फिर वियाग्रा खाते हुए देखा होगा या फिर उसके बारे में सुना होगा। लेकिन, इन दिनों मुर्गी-मुर्गों को भी शिलाजीत और वियाग्रा खिलाया जा रहा है।
Credit: social-media
इसके बारे में सुनकर भले ही आप चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है।
Credit: social-media
दरअसल, भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में पिछले कुछ दिनों से मुर्गी-मुर्गों को शिलाजीत और वियाग्रा जमकर खिलाया जा रहा है।
Credit: social-media
ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि, मुर्गियों के बीच अनोखा खेल होने वाला है।
Credit: social-media
दरअसल, मकर संक्रांति पर आंध्र के ग्रामीण इलाकों में मुर्गों की लड़ाई का आयोजन किया जा रहा है।
Credit: social-media
मुर्गों को ताकतवर बनाने के लिए ब्रीडर उन्हें वियाग्रा, शिलाजीत और विटामिन खिला रहे हैं।
Credit: social-media
बड़ी बात ये है कि बैन के बावजूद यहां मुर्गों की लड़ाई कराई जाती है। जिसमें करोड़ों का सट्टा लगता है।
Credit: social-media
लेकिन, जानकारों का कहना है कि इन दवाओं से मुर्गों को काफी नुकसान पहुंचता है।
Credit: social-media
साल, 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने मुर्गों की लड़ाई पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद यह खेल चल रहा है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More