Sep 26, 2024

इस मुस्लिम पर था शिवाजी को बड़ा भरोसा, एक ने तो जेल से भी भगाया

Kaushlendra Pathak

छत्रपति शिवाजी

छत्रपति शिवाजी के बारे में तो हम सब जानते हैं। बचपन में हम सबने शिवाजी के बारे में जरूर पढ़ा होगा। आज भी शिवाजी को याद करके लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं।

Credit: social-media

कई युद्ध लड़े

शिवाजी ने काफी कम उम्र में कई युद्ध लड़े और पूरा जीवन धर्म के लिए समर्पित कर दिया।

Credit: social-media

राजनीति और युद्ध नीति

इतना ही नहीं शिवाजी ने बचपन में ही राजनीति और युद्ध नीति सीख ली थी।

Credit: social-media

शिवाजी के बारे में मजेदार जानकारी

लेकिन, आज हम आपको शिवाजी के बारे में ऐसी जानकारी देंगे, जिसके बारे में शायद ही जानते होंगे।

Credit: social-media

लोगों की धारणा

आमतौर पर कहा जाता है कि शिवाजी मुस्लिम के खिलाफ थे। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा बिल्कुल नहीं था।

Credit: social-media

गुप्तचर मामलों का सचिव

उन्होंने एक मुस्लिम को गुप्तचर मामलों का सचिव बना रखा था।

Credit: social-media

हैदर अली

शिवाजी ने मौलाना हैदर अली को गुप्तचर मामलों का सचिव बना रखा था। जबकि, तोपखाने की कमान इब्राहिम खान के हाथों में थी।

Credit: social-media

मुस्लिम ने की मदद

आपको जानकर होगी कि शिवाजी को जेल से भगाने में एक मुस्लिम ने उन्हें काफी मदद की थी।

Credit: social-media

मदारी मेहतर

शिवाजी जब आगरा के किले में नजरबंद थे, तो जिन दो लोगों ने उन्हें भगाने में मदद की थी, उसमें एक नाम मदारी मेहतर का है, जो एक मुसलमान थे।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: गिद्ध नोंचकर खाते हैं पार्थिव शरीर, जान लीजिए किस धर्म में है ये प्रथा