​बेटा हो तो ऐसा ! मां की याद में बनवाया दूसरा ताजमहल, इमोशनल है कहानी​

Shaswat Gupta

Jun 24, 2023

​सोशल मीडिया पर वायरल है दूसरा ताजमहल​

तमिलनाडु के अमरुद्दीन ने अपनी मां की याद में दूसरा ताजमहल बनवाया है। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

Credit: Social-Media

​मां के करोड़ों रुपये ठुकराए​

2020 में निधन के बाद अमरुद्दीन की मां बच्‍चों के लिए करोड़ों रुपये छोड़ गई थीं। जिसे लेने से उन्‍होंने इन्‍कार कर दिया।

Credit: Social-Media

​यहां बना है दूसरा ताजमहल​

तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले में अमरुद्दीन ने दूसरा ताजमहल बनवाया है।

Credit: Social-Media

​अब खर्च भी जानिए​

दूसरे ताजमहल को बनाने में पांच करोड़ का खर्च आया है।

Credit: Social-Media

​दो साल तक चला निर्माण​

इस स्‍मारक को बनाने में दो साल तक 200 मजदूरों ने मेहनत की है।

Credit: Social-Media

​नमाज पढ़ने की भी जगह​

8000 वर्ग फुट में बने इस स्‍मारक में नमाज पढ़ने के लिए भी जगह है। जहां अभी मदरसे की कक्षाएं चल रही हैं।

Credit: Social-Media

हर धर्म के लोगों को प्रवेश​

अमरुद्दीन ने बताया है कि, इस स्‍मारक में हर धर्म और जाति के लोग प्रवेश कर सकेंगे।

Credit: Social-Media

इसलिए बनाया स्‍मारक

खर्च हुई राशि को गरीबों को देने की बात पर अमरुद्दीन ने कहा- उनकी मां उनके लिए सब कुछ थीं और वे उनके प्रति प्‍यार केा दिखाना चाहते थे।

Credit: Social-Media

अपनी ही जमीन पर बनवाई कब्र

अमरुद्दीन ने कब्रिस्‍तान के बजाय अपनी ही जमीन पर मां की कब्र बनवाई है। वहीं पर ताजमहल स्‍मारक के रूप में मौजूद है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस तस्वीर में छिपे हैं अंग्रेजी के छह शब्द, ढूंढ़ने में दिमाग हिल जाएगा

ऐसी और स्टोरीज देखें