Feb 28, 2023

OMG: भोलेनाथ की इस विशालकाय मूर्ति के सामने खिलौना लगता है कुतुब मीनार

Aditya Sahu

राजस्थान में बना स्टैच्यू ऑफ बिलीफ

राजस्थान में दुनिया की सबसे ऊंचा शिव स्टैच्यू बना है। जिसकी ऊंचाई 351 फीट है।

Credit: Social-Media

कुतुब मीनार से भी ऊंचा

स्टैच्यू ऑफ बिलीफ की ऊंचाई 351 फीट यानि 106 मीटर है। जबकि कुतुब मीनार की ऊंचाई 73 मीटर है।

Credit: Social-Media

2022 में हुआ अनावरण

भगवान शिव की इस प्रतिमा का अनावरण साल 2022 में किया गया।

Credit: Social-Media

बनने में लगा 10 साल का समय

इस प्रतिमा को बनने में 10 साल का समय लगा है। 50 हजार लोगों ने इसे बनाने में अपनी मेहनत लगाई।

Credit: Social-Media

विश्व स्वरूपम रखा गया नाम

भगवान शिव की इस विशालकाय मूर्ति का नाम 'विश्व स्वरूपम' रखा गया।

Credit: Social-Media

श्रीनाथजी मंदिर में निर्माण

राजस्थान के विश्वप्रसिद्ध मंदिर 'श्रीनाथजी मंदिर' में स्टैचू ऑफ बिलीफ का निर्माण किया गया है। यह नाथद्वारा शहर में है।

Credit: Social-Media

10 हजार लोग जा सकते हैं प्रतिमा के अंदर

इस प्रतिमा के भीतर इतने बड़े-बड़े हॉल हैं कि एक वक्त पर 10 हजार लोग अंदर जा सकते हैं।

Credit: Social-Media

घूमने में लगेंगे 6-7 घंटे

पूरा स्टैच्यू ऑफ बिलीफ घूमने में 6-7 घंटे से ज्यादा लग सकते हैं।

Credit: Social-Media

मंदिर के सामने 25 फीट ऊंचे नंदी बाबा

मंदिर के सामने यानि भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा के आगे 25 फीट ऊंचे नंदी बाबा विराजमान हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: अजब दोस्ती: इस शख्स का पीछा नहीं छोड़ता ये सारस