​शिकारी के नाम पर कलंक निकला ये शेर, सबको कंफ्यूज कर दिया​

Ikramuddin

Oct 17, 2023

​जंगल का राजा है शेर​

शेर को जंगल का राजा माना जाता है। ये एक ऐसा शिकारी है जिससे दूसरे जानवर डरते हैं।

Credit: Social-Media

​शिकारी के नाम पर निकला कलंक​

मगर अभी एक ऐसा शेर सामने आया है जिसे शिकारी के नाम पर कलंक कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

Credit: Social-Media

​की कुत्तों जैसी हरकत​

सामने आए नजारे में जंगल का राजा शेर कुत्तों जैसी हरकत करते हुए नजर आया है।

Credit: Social-Media

​बिल के पास पहुंच गया​

इसमें देखेंगे कि शेर जब शिकार नहीं कर पाया तो छोटे से बिल के पास पहुंचा।

Credit: Social-Media

​बिल खोदने लगा​

वो बिल खोदने लगता है और काफी देर तक खोदता रहता है।

Credit: Social-Media

​देखकर कहेंगे कलंक​

देखकर कोई भी उसे शिकारी के नाम पर कलंक कहेगा।

Credit: Social-Media

​दूसरे शेर भी हुए कंफ्यूज​

उसकी ऐसी हरकत देखकर मानो दूसरे शेर भी कंफ्यूज हो गए।

Credit: Social-Media

​क्या करता नजर आया जंगल का राजा​

आखिर में नजर आता है कि जंगल का राजा अब बिल से छोटे-छोटे जीव मारकर खा गया रहा है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का सबसे महंगा पेन, कीमत सुन फट सकते हैं कान के पर्दे

ऐसी और स्टोरीज देखें