Jan 23, 2023

BY: शिशुपाल कुमार

भारतीय वायुसेना के सबसे घातक फोर्स की कहानी, जिसकी ट्रेनिंग में ही 30 प्रतिशत हो जाते हैं फेल

गरुड़ कमांडो इंडियन एयरफोर्स का सबसे खतरनाक फोर्स है, इसे फरवरी 2004 में बनाया गया था

Credit: IAF

गरुड़ कमांडो का मुख्य काम एयर असॉल्ट, आतंकरोधी अभियान, डायरेक्ट एक्शन, एयरफील्ड्स की सुरक्षा है

Credit: IAF

गरुड़ कमांडो रात में, हवा में और पानी में मार करने के लिए एक्सपर्ट होते हैं

Credit: IAF

हवाई हमले के लिए गरुड़ फोर्स को अलग से ट्रेनिंग दी जाती है। फिलहाल इस फोर्स में 1780 गरुड़ कमांडो हैं

Credit: IAF

ये किसी भी तरह के हथियार चलाने में सक्षम होते हैं, जिसमें आधुनिक निगेव LMG और गलील स्नाइपर शामिल है

Credit: Twitter-Defence_Squad

भारत में जितने भी कमांडो फोर्स हैं, उनमें सबसे ज्यादा लंबी ट्रेनिंग इनकी होती है। ये 72 हफ्तों की ट्रेनिंग करते हैं

Credit: Indian-Army

इनकी ट्रेनिंग इतनी सख्त होती है कि ट्रेनिंग लेने वालों में से 30 फीसदी ट्रेनी शुरुआती 3 महीनों में ही ट्रेनिंग छोड़ देते हैं

Credit: IAF

ट्रेनिंग के अंतिम दौर में इन्हें पैरा कमांडो की सक्रिय यूनिट्स के साथ फर्स्ट हैंड बारीकियों को सिखाया जाता है

Credit: Indian-army

इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार गरुड़ कमांडो अपना दम दिखाने उतरेंगे

Credit: Twitter-Defence_Squad_

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चचा ने जुगाड़ से बना दी ऐसी अनोखी साइकिल, बड़े-बड़े दिग्गज रह गए दंग

ऐसी और स्टोरीज देखें