Mar 5, 2023

अजब होली: एक-दूसरे पर गुलाल की जगह जलते हुए अंगारे फेंकते हैं लोग

Aditya Sahu

कब होता है होली का त्योहार

हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है।

Credit: Social-Media

फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि होलिका दहन

होलिका दहन फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होता है। इसके अगले दिन देशभर में हर्षोल्लास के साथ होली खेली जाती है।

Credit: Social-Media

8 मार्च को होली

इस बार देश में होलिका दहन 07 मार्च को होगा। वहीं होली 8 मार्च को मनाई जाएगी।

Credit: Social-Media

रंगों से खेलते हैं होली

भारत में ज्यादातर लोग रंगों और गुलाल से होली खेलते हैं।

Credit: Social-Media

कई जगह होती है विचित्र होली

वहीं देश में कई जगह विचित्र तरीके की होली खेली जाती है।

Credit: Social-Media

कहींं लठमार तो कहीं फूलों की होली

भारत में कहीं लठमार होली होती है तो कहीं रंगों की बजाय फूलों की होली खेली जाती है।

Credit: Social-Media

जलते अंगारों की होली

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में एक ऐसी जगह है, जहां जलते अंगारों की होली खेली जाती है।

Credit: Social-Media

मध्य प्रदेश के मालवा में अंगारों वाली होली

मध्य प्रदेश के मालवा में लोग एक-दूसरे पर रंग-गुलाल नहीं बल्कि जलते हुए अंगार फेंककर होली खेलते हैं।

Credit: Social-Media

ये है मान्यता

माना जाता है कि ऐसा करने से होलिका राक्षसी का दहन हो जाता है और वह मर जाती है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: शेर से मगरमच्छ तक, ये हैं दुनिया के 8 सबसे खतरनाक जानवर