By: Ravi Vaish

Sperm Donation: स्पर्म डोनेट करें और पाएं 82 हजार रुपए !

Feb 15, 2023

चीन की बढ़ती जनसंख्या

एक दौर ऐसा भी था कि बहुत तेजी से बढ़ती आबादी कभी चीन के लिए मुसीबत बन गई थी, जिसके बाद उसने तमाम सख्त नीतियां देश में लागू कीं

Credit: pexels

अब गंभीर जनसंख्या संकट

चीन की इन्हीं नीतियों के चलते अब चीन में गंभीर जनसंख्या संकट खड़ा हो गया है जिससे 'ड्रैगन' परेशान है और चाहता कि देश में अब फिर सेआबादी बढ़े

Credit: pexels

स्पर्म डोनेट करने की अपील

China में गिरती जन्म दर का मुकाबला करने के लिए वहां लोगों से खासतौर पर स्टूडेंट्स से स्पर्म डोनेट (Sperm Donation) करने की अपील की जा रही है

Credit: pexels

स्पर्म डोनेशन क्लीनिकों की अपील

शंघाई और बीजिंग सहित पूरे चीन में तमाम स्पर्म डोनेशन क्लीनिकों (Sperm Donation Clinic) ने हाल ही में स्टूडेंट से स्पर्म डोनेशन करने की अपील की है

Credit: pexels

पैसा कमाने का जरिया

चीन में यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को पैसा कमाने के जरिये के तौर पर स्पर्म डोनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है

Credit: pexels

ऑफर को लेकर दिलचस्पी

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की न्यूज के मुताबिक लोगों में इस ऑफर को लेकर दिलचस्पी सामने आ रही है

Credit: pexels

ये हैं कुछ शर्तें

एक स्पर्म बैंक के अनुसार, डोनर्स की उम्र 20 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, उनकी लंबाई 165 सेमी से अधिक होनी चाहिए, कोई संक्रामक या आनुवंशिक रोग नहीं होना चाहिए साथ ही एक डिग्री होनी चाहिए

Credit: pexels

मिल सकता है इतना पैसा

डोनर का पहले हेल्थ चेकअप होता है और पात्र व्यक्ति 4,500 युआन (664 डॉलर) की सब्सिडी का भुगतान करके 8-12 बार स्पर्म दान (Sperm Donate) कर सकेंगे, ऐसा कहा जा रहा है

Credit: pexels

करीब 82 हजार रूपये भी मिल सकते हैं

एक शंघाई शुक्राणु बैंक ने 7,000 युआन (1000 डॉलर) यानी भारतीय रूपये में करीब 82 हजार रूपये की सबसे ज्यादा सब्सिडी की पेशकश की है

Credit: pexels

ये लोग नहीं कर सकते स्पर्म डोनेट

वहीं धूम्रपान या शराब का सेवन करने वाले स्पर्म डोनेट नहीं कर सकते हैं, ये भी साफ कर दिया गया है

Credit: pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राम रहीम और हनीप्रीत आए साथ, 'पापा की परी' बोली-'जिंदगी नहीं होती...

ऐसी और स्टोरीज देखें