Feb 15, 2023
एक दौर ऐसा भी था कि बहुत तेजी से बढ़ती आबादी कभी चीन के लिए मुसीबत बन गई थी, जिसके बाद उसने तमाम सख्त नीतियां देश में लागू कीं
चीन की इन्हीं नीतियों के चलते अब चीन में गंभीर जनसंख्या संकट खड़ा हो गया है जिससे 'ड्रैगन' परेशान है और चाहता कि देश में अब फिर सेआबादी बढ़े
China में गिरती जन्म दर का मुकाबला करने के लिए वहां लोगों से खासतौर पर स्टूडेंट्स से स्पर्म डोनेट (Sperm Donation) करने की अपील की जा रही है
शंघाई और बीजिंग सहित पूरे चीन में तमाम स्पर्म डोनेशन क्लीनिकों (Sperm Donation Clinic) ने हाल ही में स्टूडेंट से स्पर्म डोनेशन करने की अपील की है
चीन में यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को पैसा कमाने के जरिये के तौर पर स्पर्म डोनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की न्यूज के मुताबिक लोगों में इस ऑफर को लेकर दिलचस्पी सामने आ रही है
एक स्पर्म बैंक के अनुसार, डोनर्स की उम्र 20 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, उनकी लंबाई 165 सेमी से अधिक होनी चाहिए, कोई संक्रामक या आनुवंशिक रोग नहीं होना चाहिए साथ ही एक डिग्री होनी चाहिए
डोनर का पहले हेल्थ चेकअप होता है और पात्र व्यक्ति 4,500 युआन (664 डॉलर) की सब्सिडी का भुगतान करके 8-12 बार स्पर्म दान (Sperm Donate) कर सकेंगे, ऐसा कहा जा रहा है
एक शंघाई शुक्राणु बैंक ने 7,000 युआन (1000 डॉलर) यानी भारतीय रूपये में करीब 82 हजार रूपये की सबसे ज्यादा सब्सिडी की पेशकश की है
वहीं धूम्रपान या शराब का सेवन करने वाले स्पर्म डोनेट नहीं कर सकते हैं, ये भी साफ कर दिया गया है
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स