दो सांपों के रोमांस के बीच घुसा तीसरा सांप, जबरन करने लगा लिपटा-चिपटी

Aditya Sahu

Jul 20, 2023

नाग-नागिन कर रहे थे रोमांस

किसी सूनसान जगह में एक नाग-नागिन का जोड़ा रोमांस कर रहा था।

Credit: Instagram

प्रेम में लीन थे नाग-नागिन

नाग-नागिन प्रेम में इतने लीन थे कि वह दुनिया भूल चुके थे।

Credit: Instagram

Ajab Gajab Love

बीच में घुसा तीसरा सांप

दोनों नाग-नागिन के बीच में एक तीसरा सांप घुस आया।

Credit: Instagram

नाग-नागिन से की लिपटा-चिपटी

दोनों नाग-नागिन से तीसरे सांप ने लिपटा-चिपटी की कोशिश की।

Credit: Instagram

प्रेम में डाला विघ्न

तीसरे सांप ने नाग-नागिन के प्रेम में विघ्न डाल दिया।

Credit: Instagram

देखकर हैरान हुए लोग

इस नजारे को देखकर लोग हैरान रह गए।

Credit: Instagram

किसी को नहीं हुआ यकीन

इस नजारे को देखकर लोगों को समझ नहीं आया कि यह क्या हो रहा है।

Credit: Instagram

सावन में प्रेम करते दिख जाता है सांंप का जोड़ा

इन दिनों सावन का महीना चल रहा है, जिसमें अक्सर सांप का जोड़ा प्रेम करता नजर आ जाता है।

Credit: Instagram

डूबकर करते हैं प्रेम

नाग-नागिन का जोड़ा डूबकर प्रेम करता है और वह प्यार के दौरान दुनिया भुला देता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खूब चटकारे लेकर खाते हैं आइसक्रीम, लेकिन हिन्दी नाम नहीं जानते होंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें