Apr 14, 2025
दुनिया में कई तरह के जीव-जंतु पाए हैं। कुछ जीव तो इतने खतरनाक होते हैं, जिनका नाम सुनकर लोग कांप जाते हैं।
Credit: social media
सांप के साथ भी कुछ ऐसा ही है। इसका नाम सुनते ही लोग दुम दबाकर भाग खड़े होते हैं।
Credit: social media
इतना ही नहीं कई जानवर भी सांप से दूरी बनाकर रखते हैं।
Credit: social media
लेकिन, इस धरती पर बकरी की एक ऐसी प्रजाति है, जिससे किंग कोबरा भी खौफ खाता है।
Credit: social media
उस बकरी का नाम मारखोर बकरी है।
Credit: social media
ऐसा कहा जाता है मारखोर बकरी सांप को जिंदा जबा जाती है। लिहाजा, सांप इससे दूर भागते हैं।
Credit: social media
आपको जानकर हैरानी होगी कि मारखोर बकरी पाकिस्तान की राष्ट्रीय पशु है।
Credit: social media
ये बकरी सींगों से सांप को घायल करती है और फिर उन्हें अपना आहार बना लेती है।
Credit: social media
ये बकरी 6 फीट तक ऊंची होती है।
Credit: social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स