भारत के इस गांव को कहा जाता है 'दामादों का गांव', वजह है खास

रवि वैश्य

Jan 23, 2023

दामादों का गांव

भारत के एक गांव को कहा जाता है दामादों का गांव (son in law village india), इसके पीछे की वजह भी बेहद अनूठी है

Credit: pexels

कौशांबी जिले में है ये गांव

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में स्थित इस गांव का नाम हिंगुलपुर है

Credit: pexels

दामादों का पुरवा

हिंगुलपुर को दामादों का पुरवा यानी 'दामादों के गांव' (son-in-law-village) के तौर पर भी जाना जाता है।

Credit: pexels

दामाद लड़की के घर बसता है

इस गांव में ब्याहता लड़की ससुराल नहीं जाती, बल्कि दामाद लड़की के घर बस जाता है

Credit: pexels

ये भी अहम कारण

शादी के बाद भी लड़कियों को अपने साथ रखने का वजह ये है कि बेटी की शादी दूर करने पर उसकी सारी जानकारी नहीं मिल पाती है

Credit: pexels

आधी-अधूरी जानकारी

कई बार आधी-अधूरी जानकारी पर ही रिश्ता जोड़ दिया जाता है, जिसके वजह से दोनों ही पक्ष परेशान होते हैं, इसके लिए यहां ये चलन शुरू किया गया

Credit: pexels

दामाद को रोजगार

दामाद जो शादी के बाद गांव में रहने आ रहा उसके रोजगार का बंदोबस्त भी गांव के लोग मिलकर करते हैं

Credit: pexels

दामादों की पीढ़ियां

हिंगुलपुर गांव में आसपास के शहरों मसलन-प्रतापगढ़, इलाहाबाद,बांदा, कानपुर और फतेहपुर आदि स्थान के दामाद रह रहे हैं

Credit: pexels

हिंगुलपुर ऐसा अकेला गांव नहीं

भारत में हिंगुलपुर केवल ऐसा अकेला गांव नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में ऐसा ही एक गांव है, जहां दामाद आकर रहते हैं

Credit: pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अनंत अंबानी की साली अंजलि मर्चेंट हैं बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें

ऐसी और स्टोरीज देखें