Jul 16, 2024
दुनिया के पांच सबसे ज्यादा शाकाहारी देश, आखिरी नाम तो होश उड़ा देगा
Ikramuddinदुनिया में अलग-अलग तरह की ढेरों संस्कृति बसती हैं और खानपान भी अलग है।
सिंगल क्लिक में जवाबकिसी देश में वेज ज्यादा खाया जाता है तो किसी देश में नॉनवेज खाने वाले ज्यादा हैं।
हालांकि पूरी दुनिया में मांसाहारी भोजन करने वाले लोगों की तादाद सबसे ज्यादा है।
मगर कभी सोचा है कि दुनिया के पांच सबसे शाकाहारी देश कौन से होंगे।
अगर जवाब नहीं जानते हैं तो आज आप सचमुच चौंकने वाले हैं।
पहले नंबर पर भारत ही है जहां शाकाहारियों की तादाद 20-39% के करीब है।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेक्सिको है, जहां 19 फीसदी लोग शाकाहारी हैं।
World of Statistics ने बताया तीसरे नंबर ताइवान है जहां 13-14% शाकाहारी हैं।
चौथे पर इजराइल (13%) और पांचवे पर सबको चौंकाने वाला नाम ऑस्ट्रेलिया (12.1%) है।
Thanks For Reading!
Next: सिर्फ पांच सेकंड का चैलेंज, अगर ढूंढ लिया 84 तो कहलाओगे गुड ब्वॉय
Find out More