Oct 7, 2024
जब कभी हमलोग ताजमहल का जिक्र करते हैं, तो हमारे दिमाग में आगरा का ताजमहल घूमने लगता है। इस ताजमहल की गिनती दुनिया के सात अजूबों में होती है।
Credit: social-media
ताजमहल को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश में एक नहीं बल्कि दो ताजमहल है।
Credit: social-media
सुनकर एक पल के लिए आप जरूर चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है।
Credit: social-media
दूसरे ताजमहल के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे।
Credit: social-media
हो सकता है कुछ जानकार जरूर उस ताजमहल के बारे में जानते होंगे और देखे भी होंगे।
Credit: social-media
दूसरा ताजमहल बुलंदशहर में है, जिसे गरीबों का 'ताजमहल' भी कहते हैं।
Credit: social-media
कसैर कला नामक गांव में इस ताजमहल का निर्माण फैजुल हसन कादरी ने अपनी पत्नी बेगम तजुम्मली की याद में बनवाया था।
Credit: social-media
हालांकि, यह ताजमहल अधूरा है, क्योंकि फैजुल हसन के पास पैसे की कमी हो गई थी। बाद में उनका निधन भी हो गया था।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More