Feb 13, 2023

61 साल से 1 मिनट नहीं सोया ये शख्स, उस एक काली रात ने बदल दी जिंदगी

Kaushlendra Pathak

61 साल से सोया नहीं है शख्स

अगर आप से पूछा जाए कोई भी इंसान आखिर कब तक नहीं सो सकता? तो आप कहेंगे ज्यादा से ज्यादा दो से 4 दिन या फिर बहुत ज्यादा तो एक हफ्ते। लेकिन, इस दुनिया में एक शख्स ऐसा है, जो 61 साल से एक मिनट के लिए सोया नहीं है। इस बात पर हो सकता है आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।

Credit: Social-Media

1962 से नींद हो गई गायब

वियतनाम के रहने वाले इस शख्स का नाम थाई एनजोक है, साल 1962 से उनकी नींद गायब हो गई है।

Credit: Social-Media

किसी ने सोते हुए नहीं देखा

बताया जाता है कि सालों से उनकी पत्नी, बच्चे किसी ने उन्हें सोते हुए नहीं देखा है।

Credit: Social-Media

ऐसा कैसे हो सकता?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसके कारण उन्हें नींद नहीं आती है।

Credit: Social-Media

एक बुखार ने बदल दी जिंदगी

एनजोक का कहना है कि एक रात उन्हें काफी तेज बुखार हुआ था, उस काली रात के बाद से उन्हें आज तक नींद नहीं आई।

Credit: Social-Media

चैन की नींद सोना चाहते हैं

एनजोक की दिली इच्छा है कि उन्हें नींद आए और वो चैन से सोए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।

Credit: Social-Media

स्वास्थ पर भी कोई असर नहीं

एक्सपर्ट का कहना है कि अगर कोई सोता नहीं है तो शरीर और मन दोनों पर असर पड़ता है। लेकिन, एनजोक के स्वास्थ पर कोई खास असर नहीं है।

Credit: Social-Media

देर रात तक करते हैं काम

80 साल की उम्र में भी वो खेतों में काम करते हैं, रात 2-3 बजे तक की ड्यूटी करते हैं।

Credit: Social-Media

पहले भी चर्चा में रह चुके हैं एनजोक

अपनी नींद को लेकर एनजोक पहले भी चर्च में रह चुके हैं और एक बार फिर उनका वीडियो चर्चा में है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: कितनी तरह के होते हैं Kiss, आपने आज तक कौन-कौन से किये?