​इस भारतीय के आगे रोज हाथ फैलाते थे अंग्रेज और मुगल, नाम सुन चौंक जाएंगे​

Shaswat Gupta

May 30, 2024

​​मुगल काल​

​भारत पर मुगलों के शासनकाल से आप सभी वाकिफ हैं। जिन्‍होंने तकरीबन 300 साल तक राज किया।​

Credit: Social-Media

​ब्रिटिश कालखंड​

मुगलों के बाद अगर किसी ने लंबे अर्से तक भारत पर राज किया तो वो थे अंग्रेज।

Credit: Social-Media

​भारतीय कारोबारी​

मुगल काल से ब्रिटिश काल तक भारत में कई बड़े कारोबारी हुआ करते थे।

Credit: Social-Media

​अमीर व्‍यवसायी​

बहुत से कारोबारियों में से एक बड़े व्‍यवसायी भी थे जिनका नाम इतिहास में काफी कम मिलता है।

Credit: Social-Media

​अंग्रेज-मुगल मांगते भीख​

इस भारतीय कारोबारी का रसूख इतना था कि, अंग्रेज और मुगल दोनों इनसे भीख मांगा करते थे।

Credit: Social-Media

​शाहजहां को भीख​

भारत के इस रईसों में से एक इस व्‍यवसायाी ने शाहजहां को चार अरबी घोड़े भी दिए थे।

Credit: Social-Media

​दुनिया के रईसों में नाम​

17वीं सदी की बात करें तो इसके मध्‍य दुनिया के रईसों में इस भारतीय कारोबारी का नाम आता था।

Credit: Social-Media

​औरंगजेब ने फैलाए हाथ​

औरंगजेब की वित्‍तीय हालत खराब होने पर इस रईस ने औरंगजेब को भी भीख दी थी।

Credit: Social-Media

​ये रहा नाम​

हम बात कर रहे हैं भारतीय रईस कारोबारी वीरजी वोरा की। जो कि, ब्रिटिया ईस्‍ट इंडिया कंपनी के क्रेडिट सप्‍लायर और कस्‍टमर थे।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लाईओवर और फ्लाईवे में क्या है अंतर, जानकार ही बता पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें