​इस भारतीय रईस से अंग्रेज और मुगल दोनों मांगते थे भीख, जरूर जानें नाम​

Shaswat Gupta

Jul 12, 2023

​मुगलों का शासन काल​

भारत पर मुगलों ने तकरीबन तीन सौ साल तक राज किया था।

Credit: Social-Media

विश्‍व का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

​अंग्रेजों का राज​

मुगलों के बाद सबसे लंबे समय तक अंग्रेजों ने भारत पर शासन किया।

Credit: Social-Media

​भारतीय कारोबारी​

मुगल काल हो या ब्र‍िटिश काल दोनों समय में ही भारत में कई बड़े कारोबारी हुआ करते थे।

Credit: Social-Media

​अमीर कारोबारी​

कई कारोबारियों में से एक बड़े कारोबारी ऐसे भी थे जिनका नाम दूर-दूर नहीं मिलता।

Credit: Social-Media

​अंग्रेज और मुगल मांगते थे भीख​

उस भारतीय रईस के आगे अंग्रेज और मुगल लोन की भीख मांगा करते थे।

Credit: Social-Media

​शाहजहां को भीख​

भारत के उस रईस कारोबारी ने शाहजहां को चार अरबी घोड़े भी दिए थे।

Credit: Social-Media

दुनिया के रईसों में शुमार

17वीं सदी के मध्‍य उस कारोबारी का नाम दुनिया के रईसों में शुमार था।

Credit: Social-Media

​औरंगजेब ने फैलाए हाथ​

जब औरंगजेब की वित्‍तीय हालत खराब हो गई थी तो उसी रईस ने औरंगजेब को भीख दी थी।

Credit: Social-Media

​कौन थे वो कारोबारी​

हम बात कर रहे हैं भारतीय रईस कारोबारी वीरजी वोरा की। जो कि, ब्रिटिया ईस्‍ट इंडिया कंपनी के क्रेडिट सप्‍लायर और कस्‍टमर थे।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर खुद को मानते हैं जेम्स बॉन्ड, तो 70 के बीच 78 ढूंढकर दिखाइए

ऐसी और स्टोरीज देखें