Oct 14, 2024

दुनिया की अनोखी नदी, जिसका पानी हमेशा उबलता है, नाम भी खतरनाक

Kaushlendra Pathak

हजारो-लाखों नदियां

इस दुनिया में हजार-लाखों नदियां बहती हैं। अकेले भारत में ही सैकड़ों नदियां बहती हैं। सभी नदियों की कोई ना कोई खासियत जरूर हैं।

Credit: social-media

हर नदी की खासियत

कुछ नदियां लंबाई को लेकर फेमस हैं, तो कुछ चौड़ाई को लेकर। लेकिन, कुछ नदियां अजीबोगरीब चीजों के कारण भी फेमस हैं।

Credit: social-media

नदियों का पानी ठंडा

ये तो हम सब जानते हैं आमतौर पर नदियों का पानी ठंडा रहता है।

Credit: social-media

खौलते रहता है पानी

लेकिन, एक नदी ऐसी भी है, जिसका पानी हमेशा खौलते रहता है। इतना ही नहीं पानी को छूने से भी लोग डरते हैं।

Credit: social-media

आप भी हैरान हो गए...

सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही होगी कि लेकिन यह सच है।

Credit: social-media

शनय-तिंपिक्षा

इस अनोखी नदी का नाम शनय-तिंपिक्षा है, जिसे ला बोंबा के नाम से भी लोग जानते हैं।

Credit: social-media

6.4 किमी लंबाई

यह नदी अमेजन के जंगलों में बहती है। इस नदी की लंबाई महज 6.4 किलोमीटर है।

Credit: social-media

आज तक नहीं सुलझ सकी गुत्थी

सबसे बड़ी बात ये है कि इस रहस्यमयी नदी की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ सकी है।

Credit: social-media

बॉयलिंग रिवर

इतना ही नहीं इस नदी को बॉयलिंग रिवर भी कहते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​सूअर को संस्कृत में क्या कहते हैं, चौंका देगा अजब गजब नाम​