Dec 26, 2024

अजीबोगरीब में 'गरीब' का क्या है मतलब, चौंकाने वाला है सच

Kaushlendra Pathak

आम बोलचाल में शब्दों का इस्तेमाल

आम बोलचाल में हमलोग ना जाने कितने शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इनमें कुछ शब्द तो काफी अनोखे होते हैं।

Credit: social-media

ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं मतलब

वहीं, कुछ शब्द ऐसे भी होते हैं, जिनका मतलब ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं।

Credit: social-media

मजेदार शब्द

आज हम आपको एक ऐसे ही मजेदार शब्द के बारे में बताएंगे, जिसका मतलब शायद ही आप जानते होंगे।

Credit: social-media

'अजीबोगरीब' शब्द

'अजीबोगरीब' शब्द का आम बोलचाल में काफी इस्तेमाल होता है।

Credit: social-media

'गरीब' का क्या है मतलब?

लेकिन, कभी सोचा है अजीबोगरीब शब्द में 'गरीब' का क्या मतलब है?

Credit: social-media

ये है कहानी

दरअसल, अजीब शब्द मूल रूप से अरबी भाषा का शब्द है। इसके बाद यह फारसी में होते हुए उर्दू में चला गया।

Credit: social-media

ये है मतलब

इसका मतलब होता है विचित्र, सामान्य से कुछ अलग या फिर असाधारण।

Credit: social-media

'गरीब' का मतलब

वहीं, इस शब्द में 'गरीब' का मतलब होता है अजनबी। मतलब ये कि जिसे पहले नहीं देखा गया हो।

Credit: social-media

अब तो जान गए सच्चाई

हालांकि, फारसी भाषा में गरीब का मतलब निर्धन होता है और उसके लिए फकीर शब्द काफी इस्तेमाल होता है। लेकिन, हमारे देश में निर्धन के लिए गरीब शब्द प्रचलन में आ गया।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: किस भाषा से लिया गया है किताब, आज हिंदी नाम जान लीजिए