Dec 26, 2024
आम बोलचाल में हमलोग ना जाने कितने शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इनमें कुछ शब्द तो काफी अनोखे होते हैं।
Credit: social-media
वहीं, कुछ शब्द ऐसे भी होते हैं, जिनका मतलब ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं।
Credit: social-media
आज हम आपको एक ऐसे ही मजेदार शब्द के बारे में बताएंगे, जिसका मतलब शायद ही आप जानते होंगे।
Credit: social-media
'अजीबोगरीब' शब्द का आम बोलचाल में काफी इस्तेमाल होता है।
Credit: social-media
लेकिन, कभी सोचा है अजीबोगरीब शब्द में 'गरीब' का क्या मतलब है?
Credit: social-media
दरअसल, अजीब शब्द मूल रूप से अरबी भाषा का शब्द है। इसके बाद यह फारसी में होते हुए उर्दू में चला गया।
Credit: social-media
इसका मतलब होता है विचित्र, सामान्य से कुछ अलग या फिर असाधारण।
Credit: social-media
वहीं, इस शब्द में 'गरीब' का मतलब होता है अजनबी। मतलब ये कि जिसे पहले नहीं देखा गया हो।
Credit: social-media
हालांकि, फारसी भाषा में गरीब का मतलब निर्धन होता है और उसके लिए फकीर शब्द काफी इस्तेमाल होता है। लेकिन, हमारे देश में निर्धन के लिए गरीब शब्द प्रचलन में आ गया।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More