Apr 16, 2024
दुनिया में भाषाओं और शब्दों का बड़ा खेल है। आलम ये है कि दुनिया में हजारों भाषाएं बोली जाती हैं। अकेले भारत में सैकड़ों भाषाएं बोली जाती हैं, इनमें हिन्दी, अंग्रेजी के साथ क्षेत्रीय भाषाएं शामिल हैं।
Credit: social-media
हर भाषा में चीजों के नाम और मतलब अलग-अलग होते हैं।
Credit: social-media
इनमें कुछ भाषाओं के शब्द तो ऐसे हैं, जिनके बारे में जानकर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है।
Credit: social-media
इसी कड़ी में हम आपको तमिल भाषा के एक ऐसे शब्द के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
Credit: social-media
अमरूद शब्द का तो हम सब इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social-media
दरअसल, अमरूद हिन्दी नहीं बल्कि फारसी भाषा का शब्द है।
Credit: social-media
ऐसे में सवाल ये उठता है कि अमरूद को तमिल में क्या कहते हैं?
Credit: social-media
यकीन मानिए अमरूद का तमिल नाम जानकर एक पल के लिए आप जरूर चौंक जाएंगे।
Credit: social-media
अमरूद को तमिल में कोईया (Koiya) कहते हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More