Apr 16, 2024

अमरूद को तमिल में क्या कहते हैं, नाम सुन उछल जाएंगे

Kaushlendra Pathak

भाषाओं का खेल

दुनिया में भाषाओं और शब्दों का बड़ा खेल है। आलम ये है कि दुनिया में हजारों भाषाएं बोली जाती हैं। अकेले भारत में सैकड़ों भाषाएं बोली जाती हैं, इनमें हिन्दी, अंग्रेजी के साथ क्षेत्रीय भाषाएं शामिल हैं।

Credit: social-media

नाम और मतलब अलग

हर भाषा में चीजों के नाम और मतलब अलग-अलग होते हैं।

Credit: social-media

शब्दों पर यकीन करना मुश्किल

इनमें कुछ भाषाओं के शब्द तो ऐसे हैं, जिनके बारे में जानकर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है।

Credit: social-media

तमिल भाषा का शब्द

इसी कड़ी में हम आपको तमिल भाषा के एक ऐसे शब्द के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।

Credit: social-media

अमरूद

अमरूद शब्द का तो हम सब इस्तेमाल करते हैं।

Credit: social-media

फारसी शब्द

दरअसल, अमरूद हिन्दी नहीं बल्कि फारसी भाषा का शब्द है।

Credit: social-media

अमरूद का तमिल नाम

ऐसे में सवाल ये उठता है कि अमरूद को तमिल में क्या कहते हैं?

Credit: social-media

चौंकाने वाला नाम

यकीन मानिए अमरूद का तमिल नाम जानकर एक पल के लिए आप जरूर चौंक जाएंगे।

Credit: social-media

ये है तमिल नाम

अमरूद को तमिल में कोईया (Koiya) कहते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: दम है तो खोजकर दिखाओ February, मिला आधे घंटे का समय