Dec 25, 2024

किंग कोबरा और इंडियन कोबरा में क्या है अंतर, जानकर चौंक जाएंगे

Kaushlendra Pathak

सांपों की प्रजातियां

दुनिया में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें कुछ सांप तो दुनियाभर में फेमस हैं, जिनके बारे में जानकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

Credit: social-media

कोबरा-किंग कोबरा

खासकर, कोबरा या किंग कोबरा का नाम सुनकर तो लोग दुम दबाकर भाग खड़े होते हैं।

Credit: social-media

किंग कोबरा या इंडियन कोबरा

आज हम आपको किंग कोबरा और इंडियन कोबरा के बारे में ऐसी जानकारी देंगे, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।

Credit: social-media

आकार में अंतर

किंग कोबरा और इंडियन कोबरा दोनों के आकार में अंतर होता है। किंग कोबरा की लंबाई 13 से 20 फीट तक हो सकती है। वहीं, इंडियन कोबरा की लंबाई 4 से 7 फीट तक होती है।

Credit: social-media

दूसरा अंतर

किंग कोबरा घने जंगलों में पाए जाते हैं। वहीं, इंडियन कोबरा कृषि भूमि और आबादी इलाकों में भी पाए जाते हैं।

Credit: social-media

तीसरा अंतर

किंग कोबरा ज्यादातर दूसरे सांपों को खाते हैं। वहीं, इंडियन कोबरा चूहे, पक्षी के साथ-साथ उभयचर जीव खाते हैं।

Credit: social-media

चौथा अंतर

किंग कोबरा अकेले रहना पसंद करते हैं। जबकि, इंडियन कोबरा कभी-कभी एक साथ भी रहते हुए देख जा सकते हैं?

Credit: social-media

दोनों का जहर

वहीं, दोनों प्रजातियों में न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है।

Credit: social-media

अब तो जान गए दोनों में अंतर

लेकिन, किंग कोबरा का जहर शक्तिशाली होता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​कलाकारों के चच्‍चा ही 88 की भीड़ में 80 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो खोज लें