Dec 25, 2024
दुनिया में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें कुछ सांप तो दुनियाभर में फेमस हैं, जिनके बारे में जानकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
Credit: social-media
खासकर, कोबरा या किंग कोबरा का नाम सुनकर तो लोग दुम दबाकर भाग खड़े होते हैं।
Credit: social-media
आज हम आपको किंग कोबरा और इंडियन कोबरा के बारे में ऐसी जानकारी देंगे, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
Credit: social-media
किंग कोबरा और इंडियन कोबरा दोनों के आकार में अंतर होता है। किंग कोबरा की लंबाई 13 से 20 फीट तक हो सकती है। वहीं, इंडियन कोबरा की लंबाई 4 से 7 फीट तक होती है।
Credit: social-media
किंग कोबरा घने जंगलों में पाए जाते हैं। वहीं, इंडियन कोबरा कृषि भूमि और आबादी इलाकों में भी पाए जाते हैं।
Credit: social-media
किंग कोबरा ज्यादातर दूसरे सांपों को खाते हैं। वहीं, इंडियन कोबरा चूहे, पक्षी के साथ-साथ उभयचर जीव खाते हैं।
Credit: social-media
किंग कोबरा अकेले रहना पसंद करते हैं। जबकि, इंडियन कोबरा कभी-कभी एक साथ भी रहते हुए देख जा सकते हैं?
Credit: social-media
वहीं, दोनों प्रजातियों में न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है।
Credit: social-media
लेकिन, किंग कोबरा का जहर शक्तिशाली होता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More