​गुजराती में तलाक को क्‍या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे​

Shaswat Gupta

Feb 4, 2024

​भारत के प्रत्‍येक हिस्‍से में शादी एक मांगलिक कार्य माना जाता है।​

Credit: Istock

​शादी में कई रस्‍में भी देखने को मिलती हैं जिनके स्‍थानीय भाषा में अलग नाम होते हैं।​

Credit: Istock

​शादी के अलावा आजकल डिवोर्स यानी तलाक का चलन काफी तेजी बढ़ा है।​

Credit: Istock

​वैसे तो हिन्‍दू धर्म में तलाक जैसी किसी चीज का उल्‍लेख नहीं है, लेकिन फिर भी ये प्रचलित है।​

Credit: Istock

​दरअसल, जब दोनों पार्टनर अपनी शादी को कानूनी तौर पर खत्‍म करते हैं तो उसे तलाक कहते हैं।​

Credit: Istock

​तलाक उर्दू का शब्‍द है लेकिन इसे गुजराती भाषा में कुछ और ही कहते हैं।​

Credit: Istock

​क्‍या आप जानते हैं कि, गुजराती और राजस्‍थानी भाषा में तलाक को क्‍या कहते हैं ?​

Credit: Istock

​तलाक को गुजरात-राजस्‍थान में 'छुट्टा छेड़ा' कहा जाता है, जिसे एक कुप्रथा माना जाता है।​

Credit: Istock

​बता दें कि, छुट्टा छेड़ा कुप्रथा है या नहीं..इसके बारे में लोगों के अलग-अलग विचार हैं।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​AI: भगवान राम के लुक में रणबीर और टाइगर ने चौंकाया, ऋतिक ने ढाया कहर​

ऐसी और स्टोरीज देखें